29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 24 घंटे में एमपी के इन 8 शहरों में बारिश मचाएगी कोहराम

महाकोशल समेत पूरा प्रदेश इन दिनों कोहरे की चादर में लिपटा है। बुधवार को भी कोहरा छाया रहा। जबलपुर में कोहरे के कारण चार दिन में दूसरी बार सभी दस उड़ान को रद्द करना पड़ा। इसके पहले छह जनवरी को भी यही हालात बने थे। अब मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन शहरों में बारिश की भविष्यवाणी की है...

less than 1 minute read
Google source verification
weather_tomorrow_today_imd_prediction_heavy_rain_in_these_eight_city_of_madhya_pradesh_-_copy.jpg

महाकोशल समेत पूरा प्रदेश इन दिनों कोहरे की चादर में लिपटा है। बुधवार को भी कोहरा छाया रहा। जबलपुर में कोहरे के कारण चार दिन में दूसरी बार सभी दस उड़ान को रद्द करना पड़ा। इसके पहले छह जनवरी को भी यही हालात बने थे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में महाकोशल के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

फ्लायर्स परेशान हुए

फ्लाइट्स का मूवमेन्ट नहीं होने के कारण फ्लायर्स परेशान हुए। जबलपुर से इंदौर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बिलासपुर के लिए उड़ान संचालित होती हैं। इनमें प्रतिदिन सात से आठ सौ फ्लायर्स उड़ान भरते हैं। सुबह के वक्त कोहरा अधिक था। अनुमान था कि दोपहर बाद मौसम साफ होगा। लेकिन विजिबिलटी कम होने के कारण एयरपोर्ट् प्रबंधन को सभी फ्लाइट्स रद्द करना पड़ा। कोई फ्लालट एयरपोर्ट न तो आ सकी और न यहां से जा सकी। मौसम विभाग सुबह मौसम का अनुमान जारी करता है। इसके बाद विमानों के संचालन पर निर्णय लिया जाता है। गुरुवार को विमान सेवाएं शुरू होंगी या नहीं इसका निर्णय गुरुवार सुबह ही हो सकेगा।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में टूटकर बरसेेंगे बादल

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम में हल्की बौछारों की आशंका जताई है। गुरुवार को भी अधिकांश स्थानों पर कोहरा रहेगा। दो दिन बाद मौसम सुधरने की उम्मीद है। इसके बाद रात में सर्दी बढ़ेगी।

ट्रेनों पर भी असर

घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन भी लड़खड़ा गया है। दिल्ली से आने वाली ट्रेनें ज्यादा देरी से चल रहीं हैं। महाकोशल एक्सप्रेस 2 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस करीब पांच घंटे देर से जबलपुर स्टेशन आई। इसी तरह मुंबई से चलने वाली गोदान और पवन एक्सप्रेस डेढ़ से दो घंटे तक की देरी से पहुंची।