6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

इस बड़ी ट्रेन के बढ़ गए स्टापेज, ये ट्रेनें भी चलेंगी

बढ़ गए स्टापेज

2 min read
Google source verification
indian railway- Increased stapages of big train

indian railway- Increased stapages of big train

जबलपुर. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं। पश्चिम मध्य रेलवे में कई ट्रेनों के स्टापेज बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के संचालन अवधि और संचालन स्टेशन के संबंध में भी अहम फैसले लिए गए हैं।


करकबेल स्टेशन पर भी ठहरेगी जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस
जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस टे्रन 29 अगस्त से करकबेल स्टेशन पर भी ठहरेगी। जबलपुर-इटारसी खंड पर स्थित इस स्टेशन पर टे्रन का स्टॉपेज देने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। रेलवे बोर्ड ने अब इसकी मंजूरी दे दी है। फिलहाल इस टे्रन को करकबेल में छह माह का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। 11463 डाउन सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 29 अगस्त से आगामी एक मार्च 2019 तक रुकेगी। गौरतलब है कि करकबेल रेलवे स्टेशन पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-इटारसी रेल खंड में स्थित है। इस खंड के श्रीधाम और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित इस रेलवे स्टेशन पर सोमनाथ एक्सप्रेस के स्टापेज के बाद क्षेत्र के रेलयात्रियों की सुविधा बढ़ गई है।

31 अक्टूबर तक मदन महल से ही चलेंगी नैनपुर की चार टे्रनें
इधर जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन यार्ड में रेल विद्युतीकरण सम्बंधी कार्य के साथ ही यातायात के दबाव को देखते हुए कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से चलाने की बात कही गई है। मदन महल स्टेशन से नैनपुर की चार टे्रनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। अब ये ट्रेनें 31 अक्टूबर तक मदन महल-नैनपुर के बीच ही संचालित होंगी। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि स्टेशन यार्ड में रेल विद्युतीकरण सम्बंधी कार्य के कारण जबलपुर-नैनपुर के बीच चलने वाली चार गाडिय़ों के मदन महल स्टेशन पर टर्मिनेट होने की अवधि बढाई गई है।


गाड़ी संख्या 51703 एवं 51708 जबलपुर स्टेशन से ही प्रारम्भ/टर्मिनेट होंगी
मदन महल से संचालित व टर्मिनेट होने वाली टे्रनों में 51704 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर, 51705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर, 51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर, 51707 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर शामिल हैं। इनके अतिरिक्तगाड़ी संख्या 51703 एवं 51708 जबलपुर स्टेशन से ही प्रारम्भ/टर्मिनेट होंगी। ये सभी ट्रेनें आम यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक हैं।