28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह है एमपी की बड़ी इंटरनेशनल आर्ट गैलरी

हर सप्ताह यहां कई आयोजन होते हैं

2 min read
Google source verification
international art gallery of mp

international art gallery of mp

जबलपुर. संस्कारधानी कला, लेखन और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में तेजी से आगे बढ़ रही है। शहर के रानी दुर्गावती संग्रहालय में कला, संस्कृति और साहित्य की धारा बहती है। यहां की आर्ट गैलरी शहर की तमाम कला को हुनर का मंच प्रदान कर रही है। हर महीने यहां ढेरों आयोजन होते हैं। इनमें गीत-संगीत, नाटक, चित्रकला प्रदर्शनी, फोटो एग्जीबिशन, विमोचन समारोह, परिचर्चाएं शामिल हैं। शहर के रानी दुर्गावती संग्रहालय की आर्ट गैलरी केवल चित्रों को प्रदर्शित करने की गैलरी के रूप में नहीं, बल्कि संस्कृति और साहित्य के लिए भी पहचानी जाने लगी है। हर सप्ताह यहां कई आयोजन होते हैं, जो कला प्रेमियों को आकर्षित करते हैं। अच्छी सुविधाएं होने से संग्रहालय की कलावीथिका में अब नाटक मंचन भी होने लगे हैं। एसी हॉल होने के कारण गर्मी में भी यहां सहूलियत रहती है।


पहले केवल चित्र प्रदर्शनी
कुछ साल पहले तक कलावीथिका में केवल पेंटिंग एग्जीबिशन, फोटोग्राफी एग्जीबिशन ही हुआ करते थे। उस वक्त तक इसका स्वरूप कुछ अलग था। सुविधाएं भी कम थीं। अब यहां की आर्ट गैलरी में सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं। शहर के बीचोंबीच होने से यहां पर साहित्य से जुड़े आयोजन भी होते हैं।


महीने में १२ से १५ दिन आयोजन- यहां महीने में पांच से अधिक सदाबहार गीतों के प्रोग्राम होते हैं। साहित्य और विमोचन से जुड़े आयोजन सप्ताह में एक बार होते हैं। पेंटिंग या फोटोग्राफी एग्जीबिशन भी होती रहती हैं। इस तरह यहां पर महीने भर में तकरीबन १२ से १५ आयोजन होते हैं। पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होने से कार्यक्रमों की शृंखला बढ़ रही है।


अब नाटकों का मंचन भी
अच्छी सुविधाएं होने से संग्रहालय की कलावीथिका में अब नाटक मंचन भी होने लगे हैं। एसी हॉल होने के कारण गर्मी में भी यहां सहूलियत रहती है। इसके साथ ही छोटा मंच आसानी से बनाया जा सकता है। कई तरह के नाट्य मंचन इस हॉल में संपन्न हो चुके हैं।