
international women's day celebration in india
जबलपुर। इंटरनेशल वूमन्स डे के मौके पर इस बाजार भी ढेरों सरप्राइज गिफ्ट और डिस्काउंट के साथ तैयार है। महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बाजार में तरह-तरह के ऑफर्स की धूम है। महिलाओं को इस खास दिन पर हवाई सफर से लेकर मॉल्स, मार्ट और ऑनलाइन शॉपिंग पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे है। कुछ बैंकों ने इस दिन खाता खोलने पर महिलाओं को इंश्योरेंस फ्री देने की घोषणा की है। होटल और रेस्तरां भी पीछे नहीं है, इन्होंने भी 8 मार्च को लंच और डिनर पर खास गुलाबी डिसेज परोसने की तैयारी की है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए महिलाओं ने भी खरीददारी और सेलिब्रेशन की योजना बना ली है।
50 प्रतिशत तक कीमत कम
महिला दिवस पर लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां सेल लगा रही है। इसमें खरीददारी पर महिलाओं को खास छूट देने की घोषणा हुई है। ऑनलाइन सभी प्रमुख शॉपिंग कंपनियां महिलाओं को खरीददारी पर अभी से 80 प्रतिशत तक छूट दे रही है। इसके अलावा ई-वॉलेट और एप से खरीददारी पर भी इस दिन ऑफर्स की भरमार है। बड़े शॉपिंग स्टोर्स और मॉल्स में महिला दिवस पर 2 हजार रुपए से अधिक की खरीदारी पर महिलाओं को एक हजार रुपए तक का शॉपिंग कूपन मिल सकता है।
यहां मिलेंगे सरप्राइज गिफ्ट
महिला दिवस पर सफर करने वाली महिला यात्रियों को भी कई एयरलाइन कंपनियां सरप्राइज गिफ्ट देंगी। विमानन कंपनियों ने महिलाओं को इस दिन फ्री अपग्रेड से लेकर विमान में मुफ्त चाय-काफी और स्नैक्स की सुविधा मिलेगी। कुछ कंपनियों ने इस दिन प्रत्येक विमान की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा की है। वहीं, चार पहिया कंपनियों ने इस दिन कार खरीदने वाली महिलाओं को अतिरिक्त डिस्काउंट देने का ऑफर दिया है। कुछ बैंकों ने दिन बचत खाता खुलवाने वाली महिलाओं को फ्री एक्सीडेंटल डेथ कवर इंश्योरेंस फ्री देने की बात कही है।
Published on:
07 Mar 2018 02:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
