29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

women’s day: हवाई सफर से लेकर मार्केट, मॉल्स और ऑनलाइन शॉपिंग पर है खास ऑफर्स, बैंक दे रहे हैं ये छूट

रेस्टोरेंट, मेगा माट्र्स, होटल्स, सिटी मॉल्स, ज्वैलरी और ड्रेसेज शॉप पर डिस्काउंट के साथ सरप्राइज गिफ्ट का ऑफर

2 min read
Google source verification
international women's day celebration in india,Int-women-day-2018,Int women day 2018,Jabalpur,

international women's day celebration in india

जबलपुर। इंटरनेशल वूमन्स डे के मौके पर इस बाजार भी ढेरों सरप्राइज गिफ्ट और डिस्काउंट के साथ तैयार है। महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बाजार में तरह-तरह के ऑफर्स की धूम है। महिलाओं को इस खास दिन पर हवाई सफर से लेकर मॉल्स, मार्ट और ऑनलाइन शॉपिंग पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे है। कुछ बैंकों ने इस दिन खाता खोलने पर महिलाओं को इंश्योरेंस फ्री देने की घोषणा की है। होटल और रेस्तरां भी पीछे नहीं है, इन्होंने भी 8 मार्च को लंच और डिनर पर खास गुलाबी डिसेज परोसने की तैयारी की है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए महिलाओं ने भी खरीददारी और सेलिब्रेशन की योजना बना ली है।

विश्व महिला दिवस: वूमन्स दौड़ाएंगी कार, संस्कारधानी भी है एकदम तैयार

50 प्रतिशत तक कीमत कम
महिला दिवस पर लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां सेल लगा रही है। इसमें खरीददारी पर महिलाओं को खास छूट देने की घोषणा हुई है। ऑनलाइन सभी प्रमुख शॉपिंग कंपनियां महिलाओं को खरीददारी पर अभी से 80 प्रतिशत तक छूट दे रही है। इसके अलावा ई-वॉलेट और एप से खरीददारी पर भी इस दिन ऑफर्स की भरमार है। बड़े शॉपिंग स्टोर्स और मॉल्स में महिला दिवस पर 2 हजार रुपए से अधिक की खरीदारी पर महिलाओं को एक हजार रुपए तक का शॉपिंग कूपन मिल सकता है।

MP High Court ने राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की याचिका पर दिया ये बड़ा फैसला

यहां मिलेंगे सरप्राइज गिफ्ट
महिला दिवस पर सफर करने वाली महिला यात्रियों को भी कई एयरलाइन कंपनियां सरप्राइज गिफ्ट देंगी। विमानन कंपनियों ने महिलाओं को इस दिन फ्री अपग्रेड से लेकर विमान में मुफ्त चाय-काफी और स्नैक्स की सुविधा मिलेगी। कुछ कंपनियों ने इस दिन प्रत्येक विमान की चौथी लाइन को विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आरक्षित करने की घोषणा की है। वहीं, चार पहिया कंपनियों ने इस दिन कार खरीदने वाली महिलाओं को अतिरिक्त डिस्काउंट देने का ऑफर दिया है। कुछ बैंकों ने दिन बचत खाता खुलवाने वाली महिलाओं को फ्री एक्सीडेंटल डेथ कवर इंश्योरेंस फ्री देने की बात कही है।

mp election 2018: बीजेपी को विस चुनाव में नहीं देंगे वोट, इन महिलाओं की शपथ से गरमाई राजनीति, देखें वीडियो

Story Loader