30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: नई सरकार से है कई उम्मीदें, कुछ घंटे बाद तय हो जाएगी सरकार

नई सरकार नए सपने: स्वास्थ्य संसाधन भरपूर, डॉक्टरों की कमी दूर हो तो बने बात

2 min read
Google source verification
patan-vidhan-sabha.png

पाटन विधानसभा क्षेत्र उपजाऊ जमीन के लिए जाना जाता है। जबलपुर में इसे हवेली क्षेत्र कहा जाता है क्योंकि यहां मटर का बहुतायत में उत्पादन होता है। इसके अलावा दलहनी फसलें व गेंहूं, बासमती चावल का भी यहां उत्पादन होता है। नई सरकार से यहां की जनता को बहुत उम्मीदें हैं। सबसे ज्यादा उम्मीद यहां मटर प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनने की उम्मीद है। यहां मझौली में कॉलेज प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की भी उम्मीद है। पाटन विधानसभा की जनता का कहना है कि सरकार कोई भी बने लेकिन शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास के कार्यों को और तेज होना चाहिए।

पाटन में मटर का उत्पादन बहुत होता है। अभी बरसात में किसानों को दाम अच्छे नहीं मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए किसाना यहां मटर प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। किसानों को यहां मटर प्रोसेसिंग यूनिट लगने की उम्मीद है। पाटन, मझौली, कटंगी के सरकारी अस्पताल के भवन बहुत ही व्यवस्थित हैं। यहां आवश्यक मशीनें भी हैं लेकिन समस्या डॉक्टर्स की कमी से है। यहां पाटन में कभी कभी सीजेरियन प्रसव होते हैं जबकि अन्य केन्द्रों में सामान्य प्रसव की सुविधा है। लोगों का कहना है कि जब संसाधन है तो इनका लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा। इसकी उम्मीद की जा रही है। यहां पर मझौली में जो कॉलेज हैं वहां पर प्राचार्य प्रभारी है और अतिथि प्राध्यापक है। इनके रिक्त पद भरने की लोगों को उम्मीद है। साथ ही यहां नए सीएम राइज स्कूल खुलने की भी लोगों को उम्मीद है।

ये भी उम्मीदें

साप्ताहिक बाजार व्यवस्थित नहीं

पाटन, मझौली, कटंगी के अंतगर्त कई प्रमुख गांवों में साप्ताहिक बाजार भरते हैं। उम्मीद है कि नई सरकार के कार्यकाल में यहां पर साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित किया जाएगा। बाजारों के लिए चिन्हित स्थान होने के साथ ही यहां लाइट और अन्य आवश्यक सुविधाएं की भी उम्मीद है। बरसात में यहां हाट बाजार में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नहरों की मरम्मत की उम्मीद

क्षेत्र में हरियाली के साथ ही चारों ओर नहरों का जाल बिछा है। मेजर के साथ ही माइनर नहर भी हैं लेकिन इनका रखरखाव और सफाई नहीं होती है। जिससे रबी सीजन में किसानों को समस्या होती है। उम्मीद है कि नई सरकार प्राथमिकता के आधार पर नहरों की समस्या को दूर करेगी। किसानों का कहना है कि अभी नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी रुक नहीं पाता है।