22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘साली’ का जीजा ने पकड़ा हाथ, फिर देखने वाले हो गए हैरान

'साली' का जीजा ने पकड़ा हाथ, फिर देखने वाले हो गए हैरान  

2 min read
Google source verification
jija sali ka rishta

jija sali ka rishta

जबलपुर। वैसे तो जीजा 'साली' का रिश्ता मजाकिया होने के साथ ही बहुत गंभीर भी होता है। एक दूसरे को समझकर रिश्तों की नई परिभाषा लिखते हुए 'साली' जहां परिवार की सदस्य बन जाती है। वहीं जीजा भी बड़ा भाई, दोस्त बनकर 'साली' के पवित्र रिश्ते को बनाए रखता है। लेकिन आधुनिकता और गंदी सोच के चलते ये रिश्ता समय के साथ विकृत हो गया है। अब जीजा 'साली' का रिश्ता पवित्रता या मित्रता के रूप में नहीं देखा जाता, बल्कि उसे देह की चाहत रखने वालों की भूखी नजरों से देख जाता है। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है। जहां जीजा से हंसी मजाक करना एक ***** को महंगा पड़ गया। जीजा ने उसका गंदी नीयत से हाथ पकड़ लिया। जिससे 'साली' परेशान हो गई और शोर मचा दिया। जीजा अपनी जान बचाते हुए भाग निकला।

news facts-जीजा ने 'साली' से की छेडख़ानी, शोर मचाने पर बाइक से भागा

खितौला थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल आए जीजा ने 'साली' को अकेला देख बुरी नीयत से हाथ पकडकऱ अश्लील हरकतें की। युवती के शोर मचाने पर आरोपित भाग गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया सिहोरा के पास रहने वाला 25 वर्षीय आरोपित खितौला थाना क्षेत्र स्थित ससुराल आया था। उस समय घर में 19 वर्षीय 'साली' अकेली थी। सुखचैन ने उसका हाथ पकड़ा लिया और अश्लील हरकतें की। युवती के शोर मचाने पर आरोपित बाइक लेकर भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

READ MORE-

यहां मिलते हैं शादी के सबसे अच्छे लहंगे, नई-नई वैरायटी उपलब्ध

इस विलेन की एक्टिंग से डर गए थे अक्षय कुमार, मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार

mp election 2018 भाजपा नेता से नामांकन भरने बाबू ने मांगी रिश्वत, सीसीटीवी में हुआ लाइव कैद

बच्चे के हाथ में फटा पटाखा, अंगुलियों के उड़े चीथड़े