7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कामायनी एक्सप्रेस के कोच में मिली लाश, मच गई सनसनी, देखें वीडियो

कटनी में उतारा गया शव

2 min read
Google source verification
Kamayani express, dead body in train

Kamayani express, dead body in train

जबलपुर-कटनी। कटनी आई एक एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में एक युवक का शव मिला है। ट्रेन में युवक की लाश मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। रेलवे के अधिकारी और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को ट्रेन से उतारने की तेयारी की जा रही है। इधर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के यात्री परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में लाश मिलने की सूचना के एक घंटे बाद तक शव को नहीं निकाला गया जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की शिकायत भी की गई हे।


एस 8 कोच में मिला युवक का शव
जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मुंबई वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस में यह वारदात हुई है। इस ट्रेन के एस 8 कोच में एक युवक का शव मिला है। कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बर्थ पर लाश पड़ी होने की सूचना दी। कोच में शव मिलने की खबर रेलवे कंट्रोल रूम, जीआरपी और आरपीएफ को दी गईै। ट्रेन के कटनी पहुचते ही रेलवे के अधिकारियों को कोच में शव मिलने की सूचना दे दी गई। रेलवे पुलिस ट्रेन के कोच के पास पहुंचे भी लेकिन अभी तक शव नहीं निकाला जा सका है। इस घटना को लगभग डेढ़ घंटे का समय बीत गया है। अब तक शव को नहीं उतारा जा सका है। भीषण गर्मी में यात्री परेशान हैं। युवक कोच के गेट में पड़ा हुआ है।


नहीं हो पाई शिनाख्त
एस कोच में जिस युवक का शव मिला उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस कोच में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों से पूछताछ करने का प्रयास कर रही है। उसका नाम-पता जानने के लिए पुलिसकर्मी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।

ट्रेन क्रमांक 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 10 बजकर 20 मिनट कटनी पंहुच गई थी, ऑन ड्यूटी टीटी स्टाफ उमाशंकर ने एस8 में युवक का शव पड़ा होने की सूचना डिप्टी एसएम घनश्याम प्रसाद को सूचना दी थी। इसके बाद रेलवे ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। 11 बजे डॉ स्वतंत्र पटेल ने मौत की पुष्टि भी कर दी। लेकिन शव को उतारने में 1 घंटे का समय लग गया। 11 बजकर 55 मिनट में शव उतारा गया। 12 बजकर 7 मिनट में ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना।