
KINNAR CONFERENCE BEGINS IN Sihora
जबलपुर।दीपिका पादुकोण, सनी लियोनी, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट जैसी बालीवुड की तमाम हीरोइनें आज इस कस्बे में नजर आनेवाली हैं। कोई ऐश्वर्या जैसे गाउन में सज रहीं हैं तो कोई करीना की लक्स हेयरस्टाइल को फालो कर रही है। सनी, जैकलीन, श्रद्धा और दीपिका ये सभी किन्नर एक खास अवसर के लिए सज-संवर रहे हैं। पास के कस्बे सिहारो में इनकी धूम मच चुकी है। यहां देशभर से किन्नर आए हैं और अपनी अदाओं से हर किसी को लुभा रहे हैं। रोज दोपहर और शाम को किन्नरों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सम्मेलन में देशभर के सभी किन्नर मुखिया एवं शिष्य शामिल हो रहे हैं।
अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन
सिहोरा में पहली बार अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सिहोरा की किन्नर गुरु माधुरी के संयोजन में प्रारम्भ हुए सम्मेलन में देशभर से हजारों किन्नर पहुंच रहे हैं। रुकमणि पैलेस में 18 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
रोज दिखा रहीं जलवा
कटनी की पूर्व महापौर किन्नर गुरु कमला ने बताया कि 8 सितंबर को खिचड़ी की रस्म पूरी की गई और रोज दोपहर और शाम को किन्नरों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सम्मेलन में देशभर के सभी किन्नर मुखिया एवं शिष्य शामिल हो रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी के लिए दुआएं मांगना है।
कलश शोभायात्रा आज
कलश शोभायात्रा सम्मेलन स्थल से प्रारंभ होकर कटरा मोहल्ला, झंडा बाजार, आजाद चौक, गौरी तिराहा, पुराना बस स्टैंड से कचहरी वाले बाबा के दरबार में चादरपोशी होगी। इसके पश्चात शिवमंदिर बाबाताल में घंटा चढ़ाया जाएगा। शोभायात्रा हरदौल मंदिर, मैना कुंआ, कालभैरव चौक, झंडा बाजार होते हुए शुभारंभ स्थल पर आकर समाप्त होगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से सागर की महापौर किन्नर गुरु कमला , किन्नर मुन्ना हाजी गंजबसौदा, सारिका कटनी, गनेशी गोटेगांव, नाजनी मिसरौध, सुरैया हाजी, साबरा हाजी भोपाल, तमन्ना, बबली झांसी सहित अनेक किन्नर गुरु पहुंच चुके हैं।
Published on:
12 Sept 2017 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
