29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update मौसम का पल पल बदल रहा मिजाज, ठंडी से ये ट्रेनें हुईं लेट

न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, हवा में घुली नमी, पारा फिर उछला

2 min read
Google source verification
latest weather update in jabalpur madhya pradesh india

latest weather update in jabalpur madhya pradesh india

जबलपुर. पिछले चार दिनों से न्यूनतम तापमान बढऩे से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमालय की तराई से नमी आ रही है। फिलहाल तापमान में आंशिक वृद्धि का पूर्वानुमान है। रविवार की सुबह ठंड कम रही। आम दिनों की अपेक्षा लोग आराम से बाहर निकलते नजर आए। सुबह ११ बजे का तापमान २५ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

READ MORE- health and beauty - आपके बाल हैं दो मुहें और झड़ने की समस्या तो आज ही करें ये आसान उपाय
शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़कर सामान्य से दो डिग्री कम ९.४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक २६.५ डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह और शाम की आद्र्रता क्रमश: ८१ व ४१ प्रतिशत रही। उत्तरी हवा भी दो किमी प्रति घंटा रही। मौसम विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों के अनुसार रविवार को भी तापमान में कुछ उछाल रहेगा।

READ MORE- makar sankranti 2018 मकर संक्रांति से जुड़ा है इस नदी का खास रहस्य, स्नान से होती है अमृत प्राप्ति

साढ़े १३ घंटे देर से आई गुवाहाटी एक्सप्रेस
टे्रनों के देर से चलने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। एलटीटी से गुवाहाटी जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस १३.३० घंटे देर से आई। पुणे-दानापुर सुपरफास्ट ४.१० घंटे, अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस ३.५५ घंटे, लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस ३.२५ घंटे, निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस ३.१० घंटे, नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस २.५५ घंटे, दानापुर-पुणे सुपरफास्ट ३.३० घंटे, राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस ३.२० घंटे, हावड़ा-मुंबई मेल तीन घंटे, २२३५१ अप पटना-यशवंतपुर सुपरफास्ट तीन घंटे, १२२९६ अप दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस तीन घंटे, ११०६२ अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस २.४५ घंटे देर से आई।

READ MORE-

बैंक लोन- अब इन परिवार के सदस्यों को नहीं मिलेगा लोन, रद्द होंगे आवेदन

FDI 100% सुधरेगा फ्लोर इंडेक्स, बर्बाद नहीं होगी बेशकीमती जमीन

देखें 10th -12th बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबिल, जानें क्यों कम हुए इस बार स्टेूडेंट

Story Loader