
Live Murder in Jabalpur :मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बदमासों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। हालात ये है कि, शहर में पिता पुत्र के डबर मर्डर के आरोपी अभी पकड़ाए ही थे कि एक और हत्या ने शहर में सनसऩी फैला दी है। बता दें कि यहां 6 बदमाशों ने एक शख्स पर सरेराह चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस अबतक 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 2 अन्य अब भी फरार हैं। वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि शहर के बदमाश कितने बेरौप हैं।
बता दें कि हत्या की ये सनसनीखेज वारदात रविवार देर शाम की है, जब 6 आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी है। सामने आए हत्या के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने बातचीत करते करते एकएक चारों तरफ युवक पर चाकू से हमले करने शुरु कर दिए। हमले का शिकार आनंद चौधरी आरोपियों के चंगुल से भागने की कोशिश भी करता नजर आया, लेकिन बदमाशों के झुंड पीछे दौड़कर उसपर एक के बाद एक हमले करते रहे। बताया जा रहा है कि हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां मंगलवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
https://dai.ly/x9069i6 ( इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो )
मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्राभीर धीरज राज का कहना है कि घटना रविवार शाम की है। थाना क्षेत्र में आने वाले माल गोदाम के पास मृतक आनंद चौधरी और एक युवक के बीच पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद कर रहे युवक ने मौके पर अपने दोस्तों को बी बुला लिया। जिस समय आनंद चौधरी और हमलावर बातचीत कर रहे थे, तभी पीछे से आए बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इससे पहले की आनंद संभल पाता सभी हमलावरों ने धारदार हथियार से उसपर ताबड़तोड़ हमले शुरु कर दिए।
फिलहाल, सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अबतक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी पुलिस पकड़ से फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि आनंद का जिस शख्स से विवाद हुआ था, उसका नाम अमन कोरी बताया जा रहा है। मृतक और आरोपी दोनों ही शहर के खमरिया पिपरिया के रहने वाले हैं।
Updated on:
12 Jun 2024 12:21 pm
Published on:
12 Jun 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
