31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘I LOVE YOU BABU अब स्वर्ग में मिलेंगे’ गर्लफ्रेंड के हत्यारे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

रिसोर्ट के कमरे में गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाला प्रेमी युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर...4 दिन में 5 बार बदला ठिकाना

2 min read
Google source verification
'I LOVE YOU BABU अब स्वर्ग में मिलेंगे' गर्लफ्रेंड के हत्यारे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

'I LOVE YOU BABU अब स्वर्ग में मिलेंगे' गर्लफ्रेंड के हत्यारे ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

जबलपुर. जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए आरोपी प्रेमी को पुलिस 4 दिन बाद भी नहीं ढूंढ पाई है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी प्रेमी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके कैप्शन में उसने लिखा है 'I LOVE YOU BABU WE WILL MEET IN HEAVEN BABU SORRY BABU यानि आई लव यू बाबू अब हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी सॉरी बाबू सॉरी। बता दें कि मेखला रिसॉर्ट में 8 नवंबर को मंगलवार को रुम नंबर 5 में एक युवती का शव रजाई में लिपटा हुआ मिला था जिसे बड़ी ही बेरहमी से गला और हाथ की नश काटकर मौत के घाट उतारा गया था।

घटना के बाद से फरार है आरोपी
8 नवंबर को युवती की लाश मिलने के बाद तफ्तीश में ये जानकारी मिली थी लड़की जिसका का नाम शिल्पा झारिया था वो फर्जी आईडी के जरिए राखी मिश्रा बनकर एक युवक के साथ होटल में रुकी थी। वह 2 दिन पहले शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर स्थित इस रिसॉर्ट में अभिजीत पाटीदार के साथ आई थी। सोमवार दोपहर को अभिजीत युवती को कमरे में अकेला होटल में छोड़कर चला गया था। जिसके बाद सोमवार रात और मंगलवार की दोपहर तक युवती शिल्पा के द्वारा होटल के स्टाफ से किसी भी प्रकार से संपर्क न करने के कारण होटल के स्टाफ को शक हुआ था और पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोलने पर युवती की लाश खून से लथपथ हालत में रजाई में लिपटी हुई मिली थी। वारदात के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसे पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वो चार दिन में 5 ठिकाने बदल चुका है।

यह भी पढ़ें- हथियारों के साथ लड़की ने पोस्ट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा ‘जब काटने की....ना हो तो भौंकना नहीं चाहिए’

सोशल मीडिया पर कर रहा लगातार पोस्ट
एक तरफ जहां आरोपी अभिजीत पुलिस की गिरफ्त से दूर है वहीं दूसरी तरफ वह लगातार सोशल मीडिया पर लड़की के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहा है एक दिन पहले ही उसने शिल्पा की हत्या करने के बाद बनाया वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो होटल के कमरे में शिल्पा की लाश के पास खड़ा होकर लाश दिखा रहा था और उस वीडियो में उसने शिल्पा को बेवफा बताते हुए कह रहा था कि बेवफाई नहीं करने का। इसके अलावा आरोपी न गर्लफ्रेंड के साथ कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और अब एक और तस्वीर पोस्ट कर लिखा है आई लव यू बाबू अब हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी सॉरी बाबू सॉरी। आरोपी ने जो फोटो पोस्ट किया है, उसमें उसके साथ शिल्पा महंगी कार में बैठी दिख रही है। सीट के पास 500-500 रुपए के नोट की गडि्डयां भी रखी हैं। दोनों के पास कुल्हड़ वाली चाय भी रखी है। बताया जाता है कि ये सेल्फी पुरानी है। आरोपी ने गर्लफ्रेंड को याद करते हुए फोटो पोस्ट किया।

देखें वीडियो- आरोपी ने शेयर किया हत्या के बाद का वीडियो