19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

latest weather report: मप्र में 12 जून को दस्तक देगा मानसून!

लटेस्ट वेदर रिपोर्ट: मप्र में 12 जून को दस्तक देगा मानसून!  

2 min read
Google source verification
latest weather report

latest weather report

जबलपुर. नौतपा में तेज गर्मी और अंधड़ के दौर के बाद प्री-मानसून की हल्की बारिश से पारे की चाल पर ब्रेक लग सकता है। कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और असम में मानसून की दस्तक से आने वाली नमी से बादल छाएंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी।

about- पांच से सात जून तक प्री-मानसून की बारिश का अनुमान

मौसम विज्ञानियों के अनुसार पांच से सात जून तक तक प्री-मानसून की बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान है। इस बार मानसून की दस्तक समय से चार दिन पहले होने की उम्मीद है। हवा की दिशा अनुकूल रहने पर मध्यप्रदेश मेें १० जून और पूर्वी मप्र खासकर जबलपुर में १२ जून तक मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है। जुलाई में सामान्य की अपेक्षा १०४ और अगस्त में ९४ प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है।

पश्चिमी हवा से एक डिग्री उछला पारा
शहर में दिनभर बादलों की मौजूदगी से धूप का असर कम रहा, लेकिन नमी बढऩे और ६ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलने से लोग पसीने से तरबतर रहे। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक ४२.५ डिग्री सेल्सियस रहा, जो शनिवार को ४१.५ डिग्री सेल्सियस था। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक २९.८ डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की आद्र्रता ४४ और शाम की आद्र्रता २२ प्रतिशत रही। मौसम विभाग के वैज्ञानिक सहायक आरके दत्ता के अनुसार आगामी दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

READ MORE- IPL SATTA अरबाज खान जिस रैकेट में फंसे, उनकी वसूली का इस शहर में खुला राज

READ MORE- बड़े घर की बेटी से चर्च में की शादी, फिर की ये डिमांड और घर से निकाल दिया

पांच जून से प्री-मानसून की बारिश होने का पूर्वानुमान है। बादल और बारिश से तापमान कम होगा। पूर्वी मध्यप्रदेश विशेषकर जबलपुर में ११ या १२ जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।
- डॉ. मनीष भान, मौसम वैज्ञानिक, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय