27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! छांव के नीचे जिंदगी गुजारने के लिए पेड़ के आस-पास बना लिया घर

घर बनाने के लिए अगर आप काटते हैं पेड़, तो इस परिवार से लीजिए सीख

3 min read
Google source verification
jabalpur house tree

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बने इस घर को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। जहां आज की तारीख में लोग घर बनाने के लिए पेड़ काट देते हैं, वहीं इस परिवार ने पेड़ के आस-पास ही अपना आशियाना बना लिया। साथ ही पेड़ को नुकसान भी नहीं पहुंचा। परिवार के सदस्य बताते हैं कि यह हमारे पिताजी की इच्छा थी।

जबलपुर शहर के संस्कारधानी में बने इस घर को मोतीलाल केशरवानी ने बनाया है। अब वे इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन उनका घर खूब फेमस है। उन्हें पेड़-पौधों से काफी लगाव था। घरवालों के समाने हमेशा यह जिक्र करते थे कि उनकी जिंदगी पेड़ की छांव में ही गुजरे, इसलिए वर्षों पुराने बरगद के पेड़ के आस-पास उन्होंने अपना आशियाना बनवा लिया।

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण संतुलन का पैगाम लेकर साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला ये युवा, 2050 किमी. रखा है लक्ष्य

घर के नीचे मंदिर
केशरवानी परिवार का यह घर पूरे शहर में चर्चित है। इस घर के नीचे मंदिर भी है, जहां लोग दूर-दूर से पूजा करने आते हैं। अब बरगद का यह पेड़ भी घर का हिस्सा हो गया है। घर को बनाने के लिए पेड़ के किसी भी हिस्से का नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यही वजह है कि डाइनिंग रूम से लेकर कमरे तक में पेड़ का कोई न कोन तना आपको नजर आएगा।

बेटी ने क्या कहा
मोतीलाल केशरवानी की बेटी अल्पना ने कहा कि मेरे पिता की इच्छा थी कि उनकी जिंदगी पेड़ के छांव में गुजरे। इसीलिए उन्होंने पेड़ के आस-पास अपना घरौंदा बना लिया। अब वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उन्होंने दुनिया के सामने जो तस्वीर छोड़ी हैं, उसमें सबके लिए एक सीख है। वहीं, अल्पना ने कहा कि कई लोगों ने कहा कि इसके ऊपर भी फ्लोर बन जाएगा लेकिन हमलोगों ने मना कर दिया कि हमें छांव में ही रहना है।

इसे भी पढ़ें: ग्लोबल वार्मिंग: पर्यावरण में सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक ने इन राज्यों में बढ़ाए कदम, नए प्रोजेक्ट शुरू

बहू ने क्या कहा
मोतीलाल केशरवानी की बहू ने कहा कि हमारे ससुर जी की बहुत इच्छी थी कि वो छांव में रहें। उन्हें कई लोगों ने आकर कहा कि पेड़ को हटा दीजिए, इसमें पानी आएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि वृक्ष का बिना नुकसान पहुंचाएं ही घर बनाएंगे और उन्होंने ऐसे ही बनाया।

पूर्वजों का था यहां कच्चा मकान
मोतीलाल केशरवानी के बेटे ने कहा कि पहले इस स्थान पर हमारे पूर्वजों का कच्चा मकान था। हमारे पिता जी पर्यावरण प्रेमी रहे हैं, साथ ही समाजिक दृष्टिकोण से भी काफी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने पर्यावरण को बचाने लेने के लिए लोगों संदेश दिया है कि कैसे पेड़ को बचाते हुए हम अपना घर बना सकते हैं। मोतीलाल केशरवानी के बेटे ने बताया कि इस घर को बने हुए 27 साल हो गए हैं लेकिन हमलोगों को कभी किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।

केशरवानी के बेटे ने कहा कि ऐसे भी पीपल के पेड़ पर भगवान का वास होता है। हमलोगों इसलिए पूज-पाठ भी करते हैं। हमारे पिताजी ने ऐसे कई पेड़ लगाए हैं। जिसका फल आज हमलोगों को प्राप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: हम शपथ लेते हैं कि जलस्त्रोतों को सहेजेंगे..पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे...स्वच्छता में सहभागी बनेंगे...

लें सीख
जाहिर आज जिस तरीके से लोग अपने घर के लिए पेड़ों को काट रहे हैं, उन्हें इस परिवार से सीख लेने की जरूरत है कि कैसे बिना पेड़ काटे घर को बनाया जा सकता है। साथ ही इस तपिश भरी गर्मी में आप ठंडी हवाओं का भी आनंद उठा सकते हैं।