1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: दिव्यांग कोटे के खाली पदों पर सामान्य वर्ग की होगी भर्ती, अहम आदेश

high court decision on reservation: हाईकोर्ट के इस फैसले से निश्चित ही सामान्य वर्ग के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा...।

less than 1 minute read
Google source verification
mp high court decision on reservation

jabalpur high court decision: जबलपुर हाईकोर्ट ने आरक्षण को लेकर अहम आदेश दिया है। कोर्ट के मुताबिक विकलांगों के लिए आरक्षित पद लगातार कैरी फारवर्ड होने के बाद भी खाली रहते हैं, तो उस पर सामान्य वर्ग की भर्ती की जा सकेगी। हाईकोर्ट ने माना कि विकलांग व्यक्तियों के लिए क्रमिक भर्ती वर्ष में आगे बढ़ाए गए आरक्षित पद पर कोई उपयुक्त विकलांग उपलब्ध नहीं है, तो सामान्य से भरे जाएंगे।

MP Tirth Darshan Yojana: तीर्थ दर्शन योजना को लेकर आई अच्छी खबर, अब इन्हें भी मिलेगी सौगातें

जबलपुर के हाईकोर्ट (jabalpur high court) के न्याय मूर्ति संजय दिव्वेदी (sanjay dwivedi) ने पाया कि यदि किसी भी प्रकार की विकलांगता वाला कोई उपयुक्त व्यक्ति नहीं है तो इसे अनारक्षित वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को दिया जाना चाहिए। कोर्ट के मुताबिक चूंकि प्रावधान में करेगा शब्द का उपयोग करने से स्पष्ट है कि रिक्ती को विकलांग के अलावा किसी अन्य को नियुक्त करके भरना अनिवार्य है और इस प्रकार प्रतिवादी-नियोक्ता रिक्ती को भरने के लिए बाध्य है।

धारा 36 में कहा है कि जो रिक्तियां नहीं भरी हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। यदि विकलांगता की तीन श्रेणियों के आदान-प्रदान के बादभी, लगातार भर्ती साल में कोई पात्र नहीं है, तो ऐसे पद सामान्य श्रेणी के व्यक्तियों से भरे जाएंगे।