15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना’ कहकर पति लापता, इधर बीवी ने भी छोड़ा घर..

mp news: पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए वीडियो बनाकर युवक ने घरवालों को भेजा, वीडियो देखकर बीवी ने भी घर छोड़ा, वो भी लापता...।

2 min read
Google source verification
jabalpur

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने वीडियो बनाकर अपने परिवारवालों को भेजा और लापता हो गया है। वीडियो में युवक ने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र किया है। इधर जब पति का वीडियो पत्नी ने देखा तो उसने भी घर छोड़ दिया। अब पति-पत्नी दोनों ही लापता हैं जिनकी गुमशुदगी परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई है और पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। दोनों की शादी 4 साल पहले हुई थी।

वीडियो बनाकर युवक ने परिजन को भेजा


शहर के आधारताल इलाके में रहने वाले 35 साल के आनंद दुबे नाम के युवक ने एक वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा जिसमें उसने पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए कहा है- घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं। मेरी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा और मारपीट भी करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। मैं सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं। पत्नी का इलाज करवा लेना और मेरे परिवार को चैन से जीने देना। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना।

यह भी पढ़ें- मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…

पति का वीडियो देख पत्नी भी लापता


पति आनंद का ये वीडियो जब उसकी पत्नी निभा दुबे ने देखा तो वो भी घर छोड़कर चली गई। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और वो भी लापता है। आनंद और निभा की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। परिजन के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर दोनों में झगड़े होने लगे थे। परिजन ने आनंद और निभा दोनों की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।


यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान के बाद ग्वालियर की रजनी..पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो चढ़ा दी कार..