आईआईटी गुवाहाटी टेक्नोथलॉन कॉम्पीटिशन आयोजित कर रहा है। यह इवेंट देशभर में होने जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी गई है। इस इवेंट में सफल होने पर स्टूडेेंट आईआईटी गुवाहाटी तो जा ही सकेंगे बल्कि उन्हें नासा में भी जाने का मौका मिलेगा। हालांकि देशभर से चुने जाने वाले टॉप-50 स्टूडेंट्स को ही गुवाहाटी और नासा जाने का मौका मिलेगा। यह कॉम्पीटिशन दो कैटेगरी में होंगे। पहला 9वीं-10वीं और दूसरा 11वीं-12वीं दो वर्गों में होने वाले इस कॉम्पीटिशन के लिए देशभर के बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।