27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

school students को मिलेगा नासा और आईआईटी गुवाहाटी जाने का मौका,  यह परीक्षा करनी होगी पास

आईआईटी गुवाहाटी ने आयोजित किया टेक्नोथलॉन कॉम्पीटिशन,  जबलपुर में 16 जुलाई को होगी परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Jul 14, 2017

nasa

nasa

जबलपुर। कई बड़े और नामी वैज्ञानिक भी जिस अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी- नासा में जाने के लिए तरसते हैं वहां देश के स्कूली स्टूडेंट्स को जाने का मौका मिल रहा है। स्कूली स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी गुवाहाटी यह सुनहरा मौका मुहैया करा रही है। इसके लिए स्टूडेंट्स को बस एक परीक्षा पास करनी होगी।


नेशनल काम्पटीशन में करना होगा क्वालिफाई
आईआईटी गुवाहाटी टेक्नोथलॉन कॉम्पीटिशन आयोजित कर रहा है। यह इवेंट देशभर में होने जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दी गई है। इस इवेंट में सफल होने पर स्टूडेेंट आईआईटी गुवाहाटी तो जा ही सकेंगे बल्कि उन्हें नासा में भी जाने का मौका मिलेगा। हालांकि देशभर से चुने जाने वाले टॉप-50 स्टूडेंट्स को ही गुवाहाटी और नासा जाने का मौका मिलेगा। यह कॉम्पीटिशन दो कैटेगरी में होंगे। पहला 9वीं-10वीं और दूसरा 11वीं-12वीं दो वर्गों में होने वाले इस कॉम्पीटिशन के लिए देशभर के बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है।


16 जुलाई को एग्जाम
जबलपुर में इस कॉम्पीटिशन के लिए 16 जुलाई को परीक्षा रखी जा रही है। एग्जाम सेंटर ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज है, जहां सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स को समय पर परीक्षा सेंटर पहुंचने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें

image