10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

टेरर फंडिंग को लेकर जबलपुर में NIA की कई इलाकों में छापेमारी

NIA के छापे के दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील..मीडिया को भी कवरेज करने से रोका गया...

2 min read
Google source verification
jabalpur.jpg

जबलपुर. जबलपुर में शुक्रवार रात NIA (National Investigation Agency) ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई NIA की टीम ने शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बड़ी ओमती में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की है। कार्रवाई विदेशी फंडिंग से लेकर जुड़ा होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। एनआईए की कार्रवाई के दौरान मीडिया को भी कवरेज से दूर रखा गया।

पूरा इलाका छावनी में तब्दील
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने जबलपुर में मकसूद कबाड़ी और एडवोकेट आहतुल्ला उस्मानी की घरों पर छापेमारी की है। शहर में कुल 6 स्थानों पर छापेमारी किया जाना सामने आया है। खबरों के मुताबिक NIA को छापेमारी में आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिले हैं। NIA की छापेमारी के दौरान करीब एक किलोमीटर तक पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर रखी थी और भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में तैनात था जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया था। किसी भी शख्स यहां तक की मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।

यह भी पढ़ें- HuT आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का पता चला- वीडियो

पूर्व में हुई कार्रवाई से मिला इनपुट- सूत्र
सूत्रों की मानें तो बीते दिनों भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में हुई एनआईए की कार्रवाई में हिज्ब-उर-तहरीर के जो आतंकी पकड़ाए थे उनसे मिले इनपुट के बाद ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से एनआईए ने 16 आतंकियों को पकड़ा था। इनमें से 10 भोपाल, 1 छिंदवाड़ा व 5 हैदराबाद से पकड़े गए थे। जिन्हें एनआईए ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी और उनसे ही जो इनपुट मिले थे उसी के आधार पर जबलपुर में एनआई ने ये छापेमारी की है।

देखें वीडियो- मध्यप्रदेश शांति का टापू, अशांति फैलाने वालों को कुचल देंगे- गृहमंत्री