
nursery-KG classes
जबलपुर. जिले के 82 सरकारी स्कूलों को नर्सरी कक्षा में बच्चों को प्रवेश देने की अनुमति मिल गई है। इस साल शहरी क्षेत्र में स्कूलों की संख्या बढ़ाई गई है। इसी सत्र से स्कूलों में बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों की सूची तैयार की जा रही है। आंगनबाड़ी में 6000 बच्चे हर साल दाखिल होते हैं। 3 से 5 साल की आयु वाले बच्चों को नर्सरी, केजी-वन और केजी टू में प्रवेश दिया जाएगा।
नामांकन बढ़ने की उमीद
नर्सरी कक्षा में बच्चों के प्रवेश के निर्णय से सरकारी स्कूलों में घटती बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। अभी तक सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से बच्चों को प्रवेश दिया जाता था। इस साल चिन्हित किए गए 82 स्कूलों में नर्सरी कक्षा में भी प्रवेश मिलेगा। निजी स्कूलों में इन कक्षाओं के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। पहले फेज में उन्हीं स्कूलों को शामिल किया गया है जिनमें पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध हैं।
यह है गणित
82 कुल स्कूल
12 शहरी ग्रामीण
17 शहरी क्षेत्र
53 स्कूल ग्रामीण
3 से 5 साल आयु सीमा
ऐसे होगी प्रक्रिया
●मौके पर दाखिले की औपचारिकता
●उम्र के अनुसार दिलाएंगे प्रवेश
●नर्सरी के साथ पहली में भी प्रवेश
●शिक्षक, एचएम की जवाबादारी
●नर्सरी से लेकर केजी वन, टू में प्रवेश
संबंधित विषय:
Updated on:
15 Jun 2024 12:59 pm
Published on:
15 Jun 2024 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
