
,,,,
जबलपुर. सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran Katha) के जबलपुर (Jabalpur) में होने वाले आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जबलपुर में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द हो गई है। दरअसल प्रशासन ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की अनुमति नहीं दी जिसके कारण कथा को रद्द कर दिया गया है। आयोजन समिति ने कथा रद्द होने की जानकारी दी है। वहीं प्रशासन की ओर से अभी इसे लेकर किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।
1 से 6 जून तक होनी थी कथा
बता दें कि सिहोर वाले कुबरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन 1 जून से 7 जून तक जबलपुर में होना था। जिसे लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां शुरु कर दी थीं लेकिन प्रशासन की ओर से कथा की अनुमति न दिए जाने के बाद कथा को कैंसिल कर दिया गया है। आयोजन समिति की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और जबलपुर में उनकी कथा का आयोजन न होना भक्तों के लिए एक बुरी खबर के जैसा है।
देशभर में हैं पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्त
बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा प्रसिद्ध कथावाचक हैं और उनके देशभर में लाखों भक्त हैं। जो दूर-दूर से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए पहुंचते हैं और यही कारण है कि जहां भी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में भक्त कथा सुनने आते हैं। जबलपुर में होने वाली कथा में भी 5 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना थी। इससे पहले महाकाल की नगरी उज्जैन में कथा हुई थी। जहां लाखों भक्त कथा सुनने पहुंच रहे थे।
पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों को एक करोड़ रुपए के हर्जाने का नोटिस भेजा गया है, ये नोटिस मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी एक मां बेटे ने भेजा है, जिसमें सीहोर कलेक्टर और एसपी भी शामिल है। अचानक एक करोड़ के नोटिस की बात सामने आते ही एक बार फिर पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव चर्चा का विषय बन गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- रुद्राक्ष महोत्सव मामले में पंडित प्रदीप मिश्रा को भेजा 1 करोड़ का नोटिस
Published on:
10 May 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
