30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शोर मचाने वालों की पुलिस ने बजा दी पुंगी, वायरल हुआ वीडियो

जबलपुर पुलिस नवरात्रि और दशहरे की भीड़ में शोर मचाने वाले युवकों को सिखाया सबक...। वायरल हो गया वीडियो...।

2 min read
Google source verification
jabal.png

,,

जबलपुर। मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शोर मचाने वालों के खिलाफ अनोखा अभियान छेड़ दिया। पुलिस ने अराजक तत्वों न सिर्फ को उठक-बैठक लगवाई और फटकारते हुए उन्हें अनोखी सजा दी। यह सजा ऐसी थी जिससे यह युवा आम जनता के दर्द को समझ सके। पुलिस का यह पुंगी अभियान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जबलपुर पुलिस का कहना था कि यह लोग राहगीरों के लिए मुश्किल बन गए थे। नवरात्रि उत्सव और दशहरे के दौरान भीड़ में यह युवा पुंगी बजाकर शोर मचा रहे थे। इन युवाओं से राहगीर परेशान हो रहे थे। इसकी शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने भी इन्हें सबक सिखाने की तैयारी कर ली। कई स्थानों पर जोर-जोर से पुंगी बजाकर शरारत कर रहे इन युवकों को पुलिस ने धरदबोच लिया। पुलिस ने इनकी पुंगी जब्त कर ली और उन्हें भी राहगीरों का दर्द महसूस कराया गया।

पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह कहते हैं कि गढ़ा इलाके के बाजार में लोगों का कानों में प्लास्टिक की पुंगी बजाए जाने की शिकायतें मिली थीं। भीढ़भाड़ वाले इलाकों में उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से निर्देश दिए गए। इसके बाद ऐसे युवाओं को चिन्हित कर पकड़ लिया गया और उन्हें अनोखे तरीके से सजा दी गई।

यहां देखें VIDEO

एक-दूसरे के कानों में फूंकी पुंगी

पुलिस के मुताबिक दोपहिया वाहनों पर सवार कुछ बदमाश युवा भीड़भाड़ वाले इलाकों में घुस गए और त्योहार की भीड़ में पुंगी बजाते दिखे। पुलिस ने इन्हें पकड़ा और अच्छे से अनुभव कराया। इन बदमाशों को एक दूसरे के कानों के पास पुंगी बजाने को कहा गया। ताकि वे भी आम जनता का दर्द महसूस कर सकें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने ऐसे युवकों से उठक-बैठक भी लगवाई और उनकी काउंसलिंग भी की और बाद में उन्हें समझाइश देकर जाने दिया।