26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj mahakumbh जा रहे थे, हो गया एक्सीडेंट, एयरबैग न खुलता तो चली जातीं 6 जानें

Prayagraj mahakumbh : नेशनल हाईवे पर सिहोरा के मोहला के पास ट्रैवलर को टक्कर मारने वाले ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका टायर फट गया।

2 min read
Google source verification
Prayagraj mahakumbh

Prayagraj mahakumbh

Prayagraj mahakumbh : नेशनल हाईवे पर सिहोरा के मोहला के पास ट्रैवलर को टक्कर मारने वाले ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका टायर फट गया। वह कई फीट तक रिम पर घिसट गया। टक्कर की तेज आवाज से राहगीर और स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे। पुलिस टीम ट्रक हटाने का प्रयास कर रही थी, इस दौरान रिम पर हाथ गया तो सड़क पर घिसटने के कारण वह गर्म हो गया था। यह बात पुलिस जांच में सामनेे आई। इधर पुलिस ने ट्रक चालक सिहोरा मोहला निवासी उमेश प्यासी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 22 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया है। उसे रद्द कराने की कार्रवाई की जाएगी।

government medical hospital में रोबोट करेगा 360 डिग्री सर्जरी, लेकिन आ रही ये बाधा

Prayagraj mahakumbh : कार सवार युवक ने बताया
टक्कर के बाद हुई तेज आवाज से दहशत में आ गए थे राहगीर और स्थानीय लोग
ट्रैवलर को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार
रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

Prayagraj mahakumbh : छुट्टी के चलते बनाया प्लान

शनिवार को माह के दूसरे शनिवार और फिर रविवार की छुट्टी थी। इस पर टीवी प्रसाद ने दोस्तों के साथ प्रयागराज जाने का प्लान बनाया। वे शनिवार को महाकुम्भ के लिए रवाना हुए। लेकिन लम्बे जाम के चलते सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। स्नान करने के बाद मंगलवार को वापसी के लिए रवाना हुए थे।

Prayagraj mahakumbh : ये था हादसा

सिहोरा के ग्राम मोहला के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक एमपी 20 जेड एल 9105 ने ट्रेवलर 29 डब्ल्यू 1525 को टक्कर मार दी। हादसे में हैदराबाद निवासी बैंक कर्मी टीवी प्रसाद (55), व्यवसायी बी. संतोष कमसारी (40), आनंद कमसारी (48), शशि कमसारी (44), रामपल्ली विश्वनाथन (58), मल्ला रेड्डी (60) और चालक राजू प्रसाद की मौत हो गई थी। जबकि नवीनाचार्य (51) और बालकृष्ण (63) गंभीर रूप से घायल हो गए।

Prayagraj mahakumbh : एयरबैग न खुलता तो चली जातीं 6 और जानें

तेलंगाना निवासी सूर्य चंद्र रेड्डी और श्रीकांत ने बताया कि कार टीएस 32 जी 3567 में छह लोग सवार थे। प्रयागराज से लौटते समय उनसे थोड़ी आगे ट्रैवलर चल रहा था। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में ट्रक आया। ट्रैवलर को टक्कर मारकर उसे घसीटता हुआ नहर की बाउंड्री तक ले गया। उन्होंने तेजी से ब्रेक लगाया। कार रुकने से पहले ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सभी छह एयरबैग खुल गए। आंखे खुली तो चारों तरफ भीड़ लगी थी। यदि कार के एयरबैग नहीं खुलते तो ट्रैवलर सवार सात लोगो की तरह उनकी भी जान जा सकती थी।