28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp में यहां मिलता है सबसे शुद्ध पानी

- गरमी में शुद्ध और ठंडा पानी मिल रहा यहां

2 min read
Google source verification
pure water available in mp

pure water available in mp

जबलपुर. इस बार भी हर साल की तरह गरमी में पानी के लिए हर ओर हाहाकार मचा हुआ है। बारिश कम होने के कारण इस साल तो हालात और बुरे हो गए हैं। जलस्रोत सूख चुके हैं, अनेक नदियां सूख चुकी हैं और नर्मदा जैसी बड़ी नदी की धार पतली पड़ गयी है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस स्थिति में जब लोगों को पानी ही नहीं मिल रहा है, बड़ी आबादी अपेक्षाकृत गंदा पानी पीने को मजबूर है तब शहर के एक इलाके में न केवल भरपूर पानी मिल रहा है बल्कि यहाां पूरी तरह शुद्ध और ठंडा पानी मिल रहा है।


महज एक रुपए लीटर शुद्ध जल
केंट के लोग भी जल्द ही आरओ के शुद्ध पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे, वह भी महज एक रुपए प्रति लीटर की कीमत पर। केंट बोर्ड इस सुविधा की शुुरुआत वार्ड क्रमांक-८ से कर रहा है। कटंगा तिराहे पर शहर का पहला आरओ एटीएम लगाया गया है। वार्ड समेत आस-पास के लोग इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। वार्ड क्रमांक-८ में एपीआर पॉश कॉलोनी के अलावा बस्ती वाले इलाके भी हैं। लोगों को शुद्ध पानी उपलबध कराने के लिए कटंगा टावर की तरफ जाने वाले मार्ग पर जनसेवा केन्द्र में आरआे एटीएम मशीन लगाई गई है।


एक घंटे में पांच हजार लीटर पानी होगा साफ- कटंगा में लगाई जा रही आरओ मशीन की पानी शुद्ध करने की क्षमता पांच हजार लीटर प्रति घंटे की है। ५.५ लाख रुपए की कीमत वाली मशीन में पांच हजार लीटर पानी ठंडा करने वाला यंत्र भी लगाया गया है। बताया गया कि प्रयोग सफल होने पर केंट बोर्ड अन्य वार्डों में पांच स्थानों पर आरओ एटीएम लगाएगा। केंट बोर्ड के पार्षद अमित अग्रवाल बताते हैं कि वार्ड के लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए आरओ एटीएम की स्थापना की गई है। पहले पांच रुपए लीटर पानी देने का प्रावधान किया गया था। लेकिन, बोर्ड की बैठक में रेट कम कराए गए। अब एक रुपए का सिक्का डालकर लोग एक लीटर पानी निकाल सकेंगे।