
Somnath Express : मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे CPRO हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि, 'इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर की तरफ जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल, किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं।'
बताया जा रहा है कि 'रेलवे की ये दुर्घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर ही ये हादसा हुआ है।'
Updated on:
07 Sept 2024 01:45 pm
Published on:
07 Sept 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
