27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger Zinda Hai का एक्शन सीन दिखा सडक़ पर, तीन हुए घायल

युवक लहरा-लहराकर चला रहा था कार, महिला की है कार

2 min read
Google source verification
salman khan hit and run case in jabalpur

salman khan hit and run case in jabalpur

जबलपुर। टाइगर जिंदा है मूवी के एक्शन सीन शहर की सडक़ों पर दिखाई दे रहे हैं। केन्ट क्षेत्र के भैसासुर रोड पर फिल्मों की खतरनाक कार रेसिंग का नजारा दिखाई दिया। यहां एक कार ऐसी लहराकर दौड़ रही थी कि हर कोई कांप उठा। इस खतरनाक कार ड्राइविंग में तीन लोग घायल भी हो गए। मूवी के हीरो सलमान खान के हिट एंड रन केस की तरह के इस मामले में ड्रायवर को तुरंत लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 297 और 337 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार का रजिस्ट्रेशन एक महिला के नाम पर बताया जा रहा है।


कई लोगों को मारी टक्कर
दरअसल कार को एक युवक शराब पीकर चला रहा था। इस शराबी कार चालक ने सडक़ पर जमकर कोहराम मचाया। पुलिस के अनुसार रविवार रात लगभग 8 बजे कैलाश कोरी उर्फ गुड्डा कार क्रमांक एमपी-20-सीडी-9355 लेकर भैसासुर रोड की तरफ जा रहा था। शराब के नशे में वह कार भी लहरा-लहराकर चला रहा था। बुरी तरह नशे में धुत्त हो चुके ड्रायवर ने अचानक कार से अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवार और दो रिक्शा चालकों को टक्कर मार दी। रिक्शा चालक नोनेलाल बुरी तरह घायल हो गया। नोनेलाल के सिर पर गंभीर चोट आई।


तेज दौड़ाई कार
इन टक्करों के बाद लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो उसने कार की रफ्तार और तेज कर दी जिससे अन्य दो-तीन लोग भी कार की चपेट में आ गए। मौके पर भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर यहां-वहां भागने लगे। इसके बाद कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए कार चालक को पकडक़र जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

कार चालक गिरफ्तार

पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 297 और 337 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कार का रजिस्ट्रेशन गोरखपुर गुरुद्वारे के समीप रहने वाली एक महिला के नाम पर बताया जा रहा है।