7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Fees : जबलपुर के निजी स्कूलों ने वसूली 166 करोड़ रुपए की अवैध फीस, ऐसे हुआ खुलासा

जबलपुर जिले में अब तक 24 निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली का फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है। पहली बार मई 2024 में 11 निजी स्कूलों के अवैध फीस का पिटारा खुला था।

2 min read
Google source verification
jabalpur private schools

School Fees : 5 निजी स्कूलों पर कार्रवाई, 30 दिन में लौटानी होगी रकम

School Fees : शहर के पांच निजी स्कूलों की 31.5 करोड़ रुपए की अवैध फीस वसूली पकड़ी गई है। यह रकम इन स्कूलों के संचालकों ने 52 हजार छात्रों से वसूल की थी। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर हुई जांच में इसका खुलासा हुआ है। सेंट अगस्टीन स्कूल सगड़ा, सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजयनगर, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल हाथीताल, आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग एवं अशोका हॉल जूनियर एंड हाई स्कूल विजय नगर के संचालकों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए अवैध तरीके से वसूली गई फीस 30 दिन के भीतर अभिभावकों को वापस किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

School Fees : जनसुनवाई में अभिभावकों ने पोल खोली

इन स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और अवैध वसूली की शिकायत अभिभावकों की ओर से की गई थी। जिस पर हुई जनसुनवाई में भी अभिभावकों ने पोल खोली थी। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए तो इन पांच निजी स्कूलों के बही खाता की पड़ताल में सामने आया कि निर्धारित फीस की घोषणा किए जाने के बाद भी अभिभावकों से डेढ़ से दो गुना अधिक फीस वसूली गई। जब लोगों ने इस पर आपत्ति की तो बच्चों को विद्यालय से बाहर किए जाने की धमकी दी गई। कलेक्टर के निर्देश पर इन स्कूल संचालकों द्वारा वसूली गई अतिरिक्त राशि को अमान्य कर दिया गया है।

School Fees : दो लाख का जुर्माना लगाया

इन निजी स्कूलों के प्रबंधन पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 एवं 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण दो-दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि 30 दिन में आयुक्त लोक शिक्षण आयुक्त के बैंक खाते में जमा करने और पॉवती जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पेश करने के आदेश दिए गए हैं।

School Fees : अब तक 24 स्कूलों की पकड़ी 166 करोड़ की अवैध फीस वसूली

जबलपुर जिले में अब तक 24 निजी स्कूलों की अवैध फीस वसूली का फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है। पहली बार मई 2024 में 11 निजी स्कूलों के अवैध फीस का पिटारा खुला था। जिसमें सामने आया कि हजारों छात्रों के अभिभावकों से 81 करोड़ रुपए, वहीं सितम्बर 2024 में आठ निजी स्कूल संचालकों द्वारा 74 हजार छात्रों से 54 करोड़ रुपए निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलने का खुलासा हुआ था। इस तरह अब अब तक 166 करोड़ रुपए की अवैध फीस वसूली पकड़ी जा चुकी है।