8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, अब बच नहीं सकेंगे ज्यादा फीस वसूलनेवाले, 9 आरोपियों पर रखा ईनाम

Stemfield International School Jabalpur मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा फीस वसूली और पुस्तकों आदि में कमीशनखोरी पर सख्त कार्रवाई का दौर जारी है।

2 min read
Google source verification
Stemfield International School Jabalpur

Stemfield International School Jabalpur

मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा फीस वसूली और पुस्तकों आदि में कमीशनखोरी पर सख्त कार्रवाई का दौर जारी है। प्रदेश में इस कार्रवाई की शुरुआत जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की थी जहां अभी भी जिला प्रशासन और पुलिस कड़क बनी है। महानगर के कई स्कूलों के आरोपी पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की जानी है पर वे फरार हो चुके हैं। पुलिस ने ऐसे भगौड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए उनपर ईनाम घोषित कर दिया है।

जबलपुर में कई प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस और पुस्तकों में कमीशनखोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन ने कार्रवाई की जिनमें कई आरोपी स्कूल संचालक, प्रिंसीपल, स्टेशनरी संचालक और प्रकाशक आदि फरार हो गए। ऐसे 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। इन आरोपियों के संबंध में सूचना देनेवालों को 5-5 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।

पुलिस के अनुसार सभी 9 आरोपी तीन माह से फरार हैं। बताया जा रहा है कि कई आरोपी स्कूल संचालक, निदेशक, प्रिंसीपल और प्रकाशक देश ही छोड़कर जा चुके हैं। कुछ लोग आसपास के शहरों में ही छिपे हैं।

यह भी पढ़ें : पुलिस पर पत्थर फेंकनेवाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर भी ढहेंगे! शिवराज-दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल

यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की खुली पोल, मचा हंगामा, औवेसी-सद्दाम हुसैन हैं आइडियल, पीएम के खिलाफ डाली पोस्ट

बता दें कि जबलपुर(Jabalpur ) के 11 प्राइवेट स्कूलों के संचालक, प्रिंसीपल, निदेशक सहित मामले में कुल 80 आरोपियों पर केस दर्ज हैं। इनमें से स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सहित तीन प्राइवेट स्कूलों के 9 भगौड़े पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनाम घोषित किया है।

स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के 3 आरोपी पदाधिकारी, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरि नगर के 4 आरोपी और सेंट अलायसियस रिमझा के 2 पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।

कई गड़बड़ी आई सामने


जिला प्रशासन की जांच में प्राइवेट स्कूलों में कमीशनखोरी का बड़ा खेल सामने आया था। स्कूलों के संचालक मनमाना शुल्क वसूल रहे थे और अन्य कई प्रकार के फर्जीवाड़ा कर मोटी कमाई कर रहे थे। प्रकाशकों की मिलीभगत से पुस्तकों को कई गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था।

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा हादसा, ढह गया बांध, पानी में डूब गए कई गांव
यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी

ये पदाधिकारी फरार….


स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर की अध्यक्ष मधुरानी जायसवाल, निदेशक व सचिव पर्व जायसवाल और उसकी पत्नी सुप्रिया जायसवाल।

सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल रिमझा के सचिव

सेंट अलॉयसियस सदर के प्राचार्य सीबी जोसफ और फादर जान वाल्टर।

चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर के अध्यक्ष संजीव गर्ग, प्राचार्य और सचिव जी रवींद्र और निदेशक बोपन्ना सीमा