24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

- दिनदहाड़े गोलीकांड- बाजार में दुकानदार को मारी गोली- पकड़ा गया आरोपी- वारदात CCTV में कैद

2 min read
Google source verification
News

दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले पुलिस की सख्ती और मुस्तैदी के तमाम दावों के बीच बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला हालही में सामने आया है,जब यहां एक दुकानदार को बाइक पर आए दो बदमाशों ने दिन दहाड़े बीच बाजार उसकी दुकान पर ही गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। दिन दहाड़े फायरिंग की ये वारदात दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वहीं, इस मामले में सीसीटीवी फुटेजके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि, गोलीबारी की ये वारदात शहर के तिलवारा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले चुंगीनाका का है। जानकारी के मुताबिक, युवक यहां दुकान लगाता था। 2 फरवरी को गाड़ी खड़ी करने की बात पर उसका पीड़ित दुकानदार से विवाद हो गया था। उस विवाद के दौरान भी आरोपियों ने दुकानदार के साथ मारपीट की थी। हालांकि, उस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए विवाद को शांत करवा दिया था। हालांकि, उस दौरान भी पीड़ित दुकानदार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लेकिन, पीड़ित का कहना है कि, केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की थी।

यह भी पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा पर निकली एमपी की बेटी, इस शहर में हुआ जोरदार स्वागत


CCTV में कैद हुई वारदात

हालांकि, बदमाश द्वारा दिकानदार को गोली मारने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी लगते ही मौके पर पहिंची पुलिस ने तत्काल घायल को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, गोलीकांड के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- सड़क पर आराम फरमा रहा बाघ, इलाके में दहशत, वीडियो वायरल