
train accident man lying on the track in front of garib- rath
जबलपुर। एक्सप्रेस ट्रेन धड़धड़ाती हुयी आ रही हो और तभी उसके सामने अचानक कोइ पटरी पर लेट जाए तो भला किसका दिल नहीं दहलेगाï? गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही हादसा हुआ। एक एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी कि एक युवक आत्महत्या करने के इरादे से पटरी पर लेट गया।हालांकि यहां रेलवे के अधिकारियों की समझदारी काम आयी और युवक का बाल-बांका भी नहीं हो सका।
जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के साथ तीन दिन पहले १6 मार्च को अजब वाकया हुआ। इस ट्रेन को रात करीब पौने दस बजे गाडरवारा के मुख्य प्लेटफार्म पर रुकना था। ट्रेन में सवार वे यात्री जिन्हें गाडरवारा रुकना था वे भी उतरने तैयार थे और इस ट्रेन में सवार होकर अगले स्टेशनों को जानेवाले यात्री प्लेटफार्म पर तैयार खड़े थे। पर तभी पता चला कि ट्रेन प्लेटफार्म पर आने की बजाए बीच की मेन लाइन पर ही रुक गई। इससे सभी हैरान रह गए। बाद में पता चला कि जिस प्लेटफार्म पर यह ट्रेन आ रही थी उसकी पटरी पर एक युवक खुदकुशी करने के लिए लेट गया था। रेलवे अधिकारियों और यहां उपस्थित यात्रियों व अन्य लोगों के लाख समझाने के बाद भी वह वहां से हटने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में ट्रेन को प्लेटफार्म पर लेने की बजाय मेन लाइन पर ही रोकने का निर्णय लिया गया।
यात्रियों ने नाराजगी जतायी
इस मामले में अब रेलवे जांच में लग गयी है। हालांकि यात्रियों ने इस फैसले पर नाराजगी जतायी। यात्रियों का कहना था कि जो व्यक्ति पटरी पर लेटा था, उसे बलपूर्वक पटरी से हटाया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया हालांकि बाद में पटरी पर लेटे व्यक्ति को वहां से जबरन ही अलग किया गया। प्लेटफार्म पर ट्रेन नहीं आने के कारण यात्रियों को सामान सहित पटरी पार करके ट्रेन तक पहुंचना पड़ा और उतरने वाले यात्री भी परेशान हो गए।
Published on:
19 Mar 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
