
Two new left turn will open in four hundred meters
जबलपुर. ब्लूम चौक पर लेफ्ट टर्न बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं पुराने बस स्टैंड के सामने मॉडल रोड से स्टेडियम मार्ग का लेफ्ट टर्न भी बनने लगा है। मॉडल रोड पर चार सौ मीटर के अंदर बन रहे इन दो लेफ्ट टर्न से यातायात सुगम होगा। पिछले माह ही दमोहनाका में लेफ्ट टर्न के लिए बिल्डिंग गिराई गई है, वहां भी निगम ने लेफ्ट टर्न बनाने का काम शुरू कर दिया है। लेकिनए पूर्व में जहां लेफ्ट टर्न बनाए गए हैं, उनमें से अधिकतर कब्जे का शिकार होकर रह गए हैं।
दूसरों पर बुलडोजर चलाने में आगे
शहर में दो दर्जन से ज्यादा लेफ्ट टर्न निकाले जा चुके हैं। घमापुर चौक, जबलपुर हास्पिटल के पास, रानीताल चौराहे में रसूख के आगे निगम हिम्मत नहीं जुटा पाया, लेकिन आमजनों के आवास, दुकान लेफ्ट टर्न के लिए तोडऩे में हमेशा फुर्ती दिखाई गई है। आमजनों के यहां बुल्डोजर चलाने में आगे रहने वाला निगम अपने तीन पत्ती चौराहे के मार्केट को तोडऩे की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा। इस चौराहे पर दो लेफ्ट टर्न के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी, लेकिन भारी यातायात के बावजूद अपने मार्केट को निगम नहीं तोड़ रहा।
मुआवजा तक नहीं दिया
ब्लूम चौक पर होमसाइंस कॉलेज की ओर से आकर तीन पत्ती चौराहे की ओर जाने के लिए बनाए गए लेफ्ट टर्न का मुआवजा अब तक निगम ने नहीं दिया है। यहां एक आवास को मुआवजा देने की बात कहते हुए तोड़ा गया था। तीन साल हो गए लेकिन अब तक मुआवजा नहीं दिया गया। पिछले महीने दमोहनाका में लेफ्ट टर्न के लिए बिल्डिंग व दुकानें तोड़ी गई हैं, लेकिन यहां भी दो लोगों को ही मुआवजा दिया गया है।
इधर, चौराहे का विकास रुका
छोटी लाइन चौराहे का काम चार माह से लेफ्ट टर्न के लिए आवास व दुकान न टूट पाने के कारण अटका है। यहां ग्वारीघाट की ओर से आकर मदनमहल की ओर जाने के लिए लेफ्ट टर्न व सड़क निकालने के लिए अधिग्रहण की कार्रवाई की जाना है। गुरुवार को एमआईसी की बैठक में भी 74 लाख से अधिक मुआवजा की स्वीकृति का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन एमआईसी ने फिलहाल उसे अस्वीकृत कर दिया है।
ब्लूम चौक पर भंवरताल से शास्त्रीब्रिज की ओर जाने के लिए लेफ्ट टर्न बनाया जा रहा। पुराने बस स्टैंड के सामने मॉडल रोड व दमोहनाका में भी लेफ्ट टर्न बना रहे हैं।
एसके द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम
यहां लेफ्ट टर्न बने, पर फायदा नहीं
दमोहनाका चौराहे पर एक लेफ्ट टर्न में बस-आटो का कब्जा
दमोहनाका चौराहे का दूसरा लेफ्ट टर्न दुकानदारों के हवाले, दिन भर मजमा
अंबेडकर चौराहे पर लेफ्ट टर्न में बन गई वाहन पार्किंग
छोटी लाइन का लेफ्ट टर्न सब्जी बाजार में तब्दील
हाईकोर्ट चौराहा के लेफ्ट टर्न में फुटपाथी दुकानदारोंका कब्जा
यहां बच रहे कार्रवाई से
तीन पत्ती चौराहा लेफ्ट टर्न फ्री करने अपने मार्केट को नहीं तोड़ रहा निगम
दमोहनाका चौराहा नया मंदिर बनने के बावजूद लेफ्ट टर्न फ्री नहीं कर रहे
बल्देवबाग में लेफ्ट टर्न बनाने मार्केट तोडऩे में छूट रहा पसीना
घमापुर में रसूख के आगे हुए नतमस्तक, वाहन चालक परेशान
ब्लूम चौक में दो और लेफ्ट टर्न नहीं बना पा रहा निगम
रानीताल चौराहा में भी नहीं कर पा रहे लेफ्ट टर्न की कार्रवाई
Published on:
17 Mar 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
