5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में बढ़ी पानी की किल्लत पानी के टैंकरों पर टूट रहे लोग

जलसंकट गहराया

2 min read
Google source verification
water cricese

water cricese

जबलपुर. होली के बाद पारा चढ़ते ही शहर के कई इलाकों में जलसंकट गहरा गया है। आलम यह है कि पानी का टैंकर देखते ही लोग उस पर टूट पड़ते हैं। नलों का प्रेशर डाउन होने से भी कई स्थानों पर लोग बाल्टी-डिब्बों में पानी ढोने लगे हैं। १५ वार्डों में ४ महीने से एक टाइम जलापूर्ति होने से लोग परेशान हैं। गर्मी में खपत ज्यादा होने से लोगों को निस्तार के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।


189 टैंकरों से बुधवार को पहुंचाया पानी
150 टैंकर थी होली के पहले सप्लाई
40 टैंकर की मांग बढ़ी १० दिन में
05 हाईडेंट से टैंकरों में भर रहे पानी
02 हाईडेंट अधारताल में
25 टैंकर किराए पर लेने की तैयारी में है निगम

बारिश में परियट जलाशय खाली रहने से रांझी प्लांट से जुड़ी पानी की टंकियों से एक टाइम जलापूर्ति हो रही है। शेष शहर में पर्याप्त पानी की सप्लाई की जा रही है। जलसंकट वाले क्षेत्रों में मांग पर टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। अमृत योजना की १६ नई टंकियां बनने के बाद शहर में पानी की परेशानी नहीं होगी।
श्रीराम शुक्ला, जल प्रभारी, नगर निगम

टैंकर पर चढ़ गए लोग
अधारताल स्थित संजय नगर में लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को यहां कई घंटे की प्रतीक्षा के बाद टैंकर पहुंचा तो लोग बाल्टी-डिब्बे लेकर उस पर चढ़ गए। बच्चे, युवक, महिलाओं में एक-एक बाल्टी पानी के लिए होड़ मची रही। पहले पानी भरने को लेकर दो महिलाओं में विवाद भी हुआ। लोगों ने मशक्कत के बाद उन्हें अलग किया।

यहां 6 घंटे बाद पहुंचा टैंकर
नेता कॉलोनी में नलों में पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी हुई। टैंकर से पानी पहुंचाने में भी निगम प्रशासन सुस्ती दिखा रहा है। बुधवार को ६ घंटे इंतजार के बाद यहां टैंकर पहुंचा। टैंकर आते ही पहले पानी भरने की होड़ मच गई। राजवती, दीपाली, अरविंद, राजेन्द्र ने बताया, कॉलोनी में नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। टैंकर के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।

40 टैंकर, पानी की मांग
गर्मी बढऩे के साथ ही शहर में पानी की खपत भी बढ़ गई है। नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने से टैंकर से जलापूर्ति की मांग की जा रही है। पिछले १० दिन में रोजाना 35 से 40 टैंकर अधिक जलापूर्ति की जा रही है। सबसे अधिक परेशानी रांझी और अधारताल के लोगों को हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि घंटों इंतजार के बाद टैंकर पहुंचता है। इसके बाद भी पर्याप्त पानी नहीं मिलता।