19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्यापमं घोटाला, निजी कॉलेज संचालक को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

निजी कॉलेज संचालक को बनाया पैरामेडिकल विभाग का को-ऑर्डिनेटर, व्यापमं जैसे घोटाले से भी नहीं लिया सबक परीक्षा प्रक्रिया एक बार फिर कठघरे में

2 min read
Google source verification
most famous medical university in india

most famous medical university in india

जबलपुर. देश को हिलाकर रखे देने वाले व्यापमं घोटाले से भी सबक नहीं लेने वाली मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से नियमों को ताक पर रख निजी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक को पैरामेडिकल विभाग का को-ऑर्डिनेटर बनाने का मामला सामने आया है। हैरानी यह है कि यही को-ऑर्डिनेटर की ओर से विभाग से उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग कराकर मूल्यांकन प्रक्रिया कराई जा रही है। इससे प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी का यह निर्णय पूरी परीक्षा प्रक्रिया को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर रहा है। नियमानुसार यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल को-ऑर्डिनेटर के रिक्त पद पर सरकारी कॉलेज से जुड़े किसी प्राध्यापक को इसका दायित्व दिया जाना चाहिए।

READ MORE - बड़ी खबर - विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी घोषणा, अब इन दिग्गजों को नहीं मिलेगा टिकट

लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जबलपुर के स्वयं प्रभा पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक पप्पू कुमार को पैरामेडिकल विभाग को को-ऑर्डिनेटर बनाने का निर्णय ले लिया। चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि पप्पू कुमार के कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी यहीं से परीक्षा दे रहे हैं। ऐसे में उनके को-ऑर्डिनेटर पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

READ MORE - कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पर लूट का आरोप, डकैती में फंसाने दी धमकी
हो सकती है हेराफेरी
जानकार सूत्रों की मानें तो इस नियुक्ति के पीछे अन्य निजी पैरामेडिकल कॉलेज की लॉबी का भी हाथ है। यह लॉबी पैरामेडिकल परीक्षा से लेकर परिणाम भी अपने हिसाब से तय करना चाह रही है। कॉपियों के कोड लिंक होने से नंबर में हेराफेरी आसानी से हो सकती है। मूल्यांकन के लिए कॉपियां किसको भेजना है, कहां भेजना है, यह भी पप्पू कुमार तय कर रहे हैं।

READ MORE -भाजपा नेता ने पिता को मुर्गा बनाकर वीडियो किया वायरल, बेटी ने देखते ही जहर खाया- देखें लाइव वीडियो

नि:शुल्क कार्य तो हर्ज क्या
यूनिवर्सिटी की ओर से जिन्हें ईमानदार समझा जाता है, उसे जिम्मेदारी दी जाती है। मूल्यांकन प्रणाली में स्वयंप्रभा पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक पप्पू कुमार को को-आर्डीनेटर बनाया गया है। उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है। वे तो सेवा कार्य कर रहे हैं।
- डॉ.पुष्पराज सिंह बघेल, परीक्षा नियंत्रक

हमारी निगरानी है
को-ऑर्डीनेटर बनाने में सरकारी प्राध्यापक को प्राथमिकता दी जाती है। उसके उपलब्ध नहीं होने पर निजी कॉलेज के संचालक को जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों की निगरानी में उनसे कार्य लिया जा रहा है।
- डॉ.आरएस शर्मा, कुलपति, मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी

READ MORE - लड़की के प्रेमी ने बनाए संबंध, दोस्तों ने कहा हमें सब पता है और...हो गई गर्भवती

ये भी पढ़ें

image