
जबलपुर/भोपाल। प्रदेश में कई जिलों में लोग तेज धूप और उमस से परेशान हैं। बीते दो दिन से बारिश नहीं हुई। ऐसे में तेज धूप (Weather forecast) से और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। दिन से तेज धूप से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह सिस्टम गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ेगा। इसके असर से प्रदेश में तीन-चार दिन तक अच्छी बरसात होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के अलावा अरब सागर से भी नमी मिल रही है। ऐसे में दिन में तापमान बढ़ने पर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है। सोमवार रात तक भोपाल, सागर, होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा में झमाझम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में बैतूल, धार, देवास, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में गरज चमक के साथ भारी बारिश की हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और ठंडक बनी रहेगी। वहीं प्रदेश के 4 संभागों मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाग में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जाहिर की है।
Published on:
21 Sept 2020 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
