10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday: छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट! पहली बार बैंक कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा अवकाश…

Bank Holiday: त्योहारी सीजन में बैंक कर्मचारियों को अपनी छुट्टियों का बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि वित्तीय संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गोवर्धन पूजा के मौके पर छुट्टी घोषित की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bank Holiday

Bank Holiday: बस्तर में पहली बार गोवर्धन पूजा के मौके पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको एवं वित्तीय संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। अब 1 नवबंर को इस गोवर्धन पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश पर कर्मचारियों में हर्षोल्लास का माहौल है।

Bank Holiday: बैंक कर्मचारियों को मिली राहत

वहीं संस्थानों में एनआई एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर सभी बैंकों के कर्मियों एवं उनके परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है। विशेषकर दूर दराज के क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे बैंक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday in Diwali: धनतेरस और दिवाली छुट्टी को लेकर नया अपडेट जारी! जानें यहां किस दिन बंद रहेंगे बैंक?

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन प्रदेश सचिव वाई गोपालकृष्णा ने कहा कि उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक से मिलकर इसके लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद यह मांग पूरी हुई है। यह कर्मचारियों के लिए वाकई खुशखबरी है।

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday: 31 अक्टूबर - दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/नरक चतुर्दशी (अहमदाबाद, आइजौल, बेंगलुरु,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्ची, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम)

1 नवंबर - दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/कुट/कन्नड़ राज्योत्सव/गोवर्धन पूजा (अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, रायपुर, शिलॉन्ग, श्रीनगर)