
Bank Holiday in Diwali: क्या मंगलवार यानी 29 अक्टूबर को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे? मंगलवार को पूरे देश धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में सभी इस तारीख को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या 29 अक्टूबर मंगलवार को सभी बैंक ब्रांच बंद रहेंगे? अगर आरईबीआई की लिस्ट देखें तो आपको मालूम होगा कि धनतेरस और दिवाली के दिन RBI ने छुट्टी दे रखी है या नहीं?
मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, मंगलवार को बैंक बंद नहीं होंगे। बैंकों में रेगुलर कामकाज होगा। धनतेरस, जिसे धनत्रयोदशी भी कहते हैं, दिवाली से पहले मनाया जाने वाला एक खास त्योहार है।
हिंदू धर्म में यह दिन धन के देवता कुबेर, आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन लोग सोना-चांदी, बर्तन और झाड़ू खरीदते हैं, क्योंकि इसे शुभ और सौभाग्य लाने वाला माना जाता है।
इस साल 2024 में दिवाली की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन है। कुछ लोग 31 अक्टूबर को दिवाली मान रहे हैं, तो कुछ 1 नवंबर को। पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली गुरुवार, Bank Holiday in Diwali 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, क्योंकि अमावस्या इसी दिन दोपहर 3:12 बजे से शुरू हो रही है और अगले दिन यानी 1 नवंबर को शाम 5:53 बजे खत्म हो जाएगी। अमावस्या के खत्म होने के कारण 1 नवंबर को लक्ष्मी पूजन का समय नहीं होगा, इसलिए पूजा 31 अक्टूबर की शाम को होगी।
इसी कन्फ्यूजन के चलते इस बार RBI ने दिवाली की छुट्टी 2 दिन यानी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दी है। इससे लोगों और निवेशकों के बीच भ्रम की स्थिति खत्म होगी, और दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या पर मनाई जाती है और इस दिन सूर्यास्त के बाद दीपक जलाने और लक्ष्मी पूजा की परंपरा है।
Bank Holiday in Diwali: बता दें कि पिछली दिवाली में एसबीआई के सभी एटीएम सेंटर्स में शहर ने सबसे ज्यादा विड्राल किया। शहरी क्षेत्र में ही 38 करोड़ से ज्यादा रुपए निकाले गए। इससे एटीएम खाली होने की दिक्कतें भी सबसे ज्यादा यहीं आई।
इसी को देखते हुए एसबीआई इस दीपावली अपने एटीएम को अपडेट रखेगा। (Bank Holiday in Diwali) मार्केट से लगे एटीएम बूथों में कैश की कमी को दूर करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो इन बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे। खास तौर पर धनतेरस के दिन एटीएम में कैश अपलोड की लिमिट को दोगना करने की भी प्लानिंग है।
Updated on:
27 Oct 2024 02:13 pm
Published on:
27 Oct 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
