20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर मड़ई में गायक हंसराज की सुरमयी प्रस्तुति, आमचो दंतेश्वरी और बैलाडीला-बैलाडीला… पर झूम उठे दर्शक

Bastar Madai 2024: बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला के अवसर पर लालबाग मैदान, बस्तर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
Bastar Madai 2024

Bastar Madai 2024: मुंबई के आर्ट-रॉक बैंड दायरा और बस्तर के प्रमुख लोक कलाकारों ने शुक्रवार रात तक अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दायरा ने कुछ महीने पहले ही बस्तर के लोक गीतों का एक एल्बम जादू बस्तर रिलीज किया था।

Bastar Madai 2024: अनोखी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हो गए लोग

इसी एल्बम के हिट गानों को बैंड ने बस्तर के कलाकारों के साथ प्रस्तुत किया। आया आमचो दंतेश्वरी और बैलाडीला-बैलाडीला… जैसे गीतों पर दर्शक झूमते रहे। बस्तर की लुप्त होती संगीत कला और संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़कर बस्तर दायरा बैंड की अनोखी प्रस्तुति का लोगों ने आनंद लिया।

इस दौरान लालबाग मैदान में काफी भीड़ थी। इस दौरान सांसद महेश कश्यप, कलेकटर हरीश एस, जिला पंचायत सीईओ सहित हजारों की संया में दर्शक और श्रोता मौजूद थे।

जादू बस्तर की यात्रा 2022 में शुरू हुई

दायरा बैंड के द्वारा बस्तर की लोक गीत से जुड़े गीत प्रस्तुत किए गए, जिसमें इया काये हजारी हल्बी, लाल पुंगाड़ गोंडी, गए चारी गाला भतरी, और बैलाडीला गीत प्रस्तुत किया।

स्थानीय कलाकारों को भी मिल रहा मंच

बस्तर मड़ई के मंच पर हर दिन स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति दे रहे हैं। देश के नामी कलाकारों से पहले इन कलाकारों को प्रस्तुति का मौका दिया जा रहा है। 12 अक्टूबर से शुरू हुए इस मेले का आज समापन होगा। इस दौरान आयोजन के सभी दिनों में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का समान किया जाएगा। साथ ही मेला परिसर में व्यापार के लिए आईं स्व. सहायता समूह की महिलाओं को भी समापन अवसर पर समानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bastar Dussehra Kachan Gadi: काछनगादी रस्म आज, कांटों के झूले से देवी देंगी पर्व मनाने की अनुमति

एंट्री को लेकर विवाद

मेले में जब से नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति शुरू हुई है तब से यहां भीड़ बढ़ गई है। आयोजक व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। लोग आरोप लगा रहे हैं कि आयोजन में वीआईपी कल्चर हावी हो गया है। आम लोगों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिल रही है।

वहीं वीआईपी और मीडिया गेट से एंट्री के दौरान भी विवाद हो रहा है। बैंड के प्रमुख गायक पीयूष कपूर बताते हैं कि ’’जादू ’बस्तर’ की यात्रा 2022 में शुरू हुई थी। तब हमें स्थानीय संगीतकारों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने बस्तर बुलाया गया।

बस्तर का बेहद खास लोक संगीत

Bastar Madai 2024: बैंड ने संगीतकारों को यह सिखाने के लिए कार्यशाला आयोजित की कि आधुनिक संगीत कैसे काम करता है, लेकिन बदले में कलाकारों ने बस्तर का बेहद खास लोक संगीत दे दिया। पीयूष बताते हैं कार्यशाला के बाद, हमने कलाकारों के साथ काम किया और कुछ स्थानीय वाद्ययंत्रों के बारे में सीखा। हम धुनों से मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद दायरा बस्तर बैंड ने जादू बस्तर तैयार कर दिया।