11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में सहायक आरक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई….यहां चेक करें डिटेल्स

Jagdalpur News: नक्सल प्रभावित बस्तर के बीहड़ों में तैनात सहायक आरक्षकों के लिये प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स (डीएसएफ) के नवीन कैडर के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

3 min read
Google source verification
Bumper recruitment for the posts of assistant constables in Chhattisgarh, check details

बंपर भर्तियां

Chhattisgarh News: जगदलपुर। नक्सल प्रभावित बस्तर के बीहड़ों में तैनात सहायक आरक्षकों के लिये प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स (डीएसएफ) के नवीन कैडर के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके गठन के साथ ही सहायक आरक्षकों के प्रमोशन और वेतन सहित भत्तों से संबंधित पूर्व की समस्याओं का निराकरण होगा।

बस्तर के सातों जिलों में सहायक आरक्षकों को इस फोर्स में भर्ती किया जायेगा। गौरतलब है कि बस्तर में कई सहायक आरक्षकों की वर्षों से प्रमोशन के साथ (CG Jobs Hindi News) वेतन वृद्धि भी रुकी हुई है। इस फोर्स के गठन से इनको सीधा लाभ मिलेगा। बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने बताया कि इस फोर्स से बस्तर में नक्सल मुक्त करने के अभियान में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़े: गर्भवती बेटी व प्रेमी की सुन ली सारी बातें, आग बबूला होकर पिता ने प्रेमी संग उतारा मौत के घाट...ऐसा हुआ खुलासा

वर्तमान में हैं तीन हजार सहायक आरक्षक

वर्तमान में करीब तीन हजार युवाओं की फौज डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी नक्सल मोर्चे पर तैनात है। बस्तर में चले नक्सल विरोधी आंदोलन सलवा जुड़ूम दौरान विशेष सुरक्षा अधिकारी यानी एसपीओ की भर्ती की गई थी। इनमें नक्सल हिंसा की वजह से विस्थापित परिवारों के युवा शामिल थे। 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने सलवा जुड़ूम पर प्रतिबंध लगाया तो एसपीओ को सहायक आरक्षक (Chhattisgarh News) का पद देकर नई फोर्स खड़ी की गई थी। डीआरजी में इन युवाओं के अलावा कई आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल किए गए हैं।

बस्तर के 135 सहायक आरक्षक हुए चयनित

डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स में शासन के नियमों के मुताबिक सहायक आरक्षक के रूप में 9 वर्ष पूर्ण कर चुके जवानों को भर्ती किये जायेंगे। नौ वर्षों के दौरान उनकी सर्विस रिकार्ड भी अच्छे होने आवश्यक है। बस्तर जिले में इस फोर्स के लिये सहायक आरक्षकों की शरीरिक नापजोख व शरीरिक दक्षता की जांच पूरी हो चुकी है, जिनमें कुल 135 सहायक आरक्षकों ने इस भर्ती के लिये क्वालिफाई किया है। चयनित आरक्षकों की सूची आने वाले कुछ दिनों में जारी की जाएगी।

यह भी पढ़े: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एम्स में भर्ती, ट्वीट कर हेल्थ की दी जानकारी, लोगों से कही ये बात

स्ट्राइक फोर्स में 3736 होंगे नए पद

डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स (डीएसएफ) का नवीन कैडर के प्रस्ताव अनुसार, सहायक आरक्षक के उपलब्ध 3096 पदों को समाप्त कर उसकी जगह पर डिस्ट्रिक स्ट्राईक फोर्स संवर्ग में ये होंगे पद-





























आरक्षक3316
प्रधान आरक्षक460
सहा उप निरीक्षक80
उप निरीक्षक40
निरीक्षक20
कुल3736

यह भी पढ़े: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी...आंबेडकर अस्पताल में जल्द भरे जाएंगे टेक्नीशियंस के पद, डिप्टी CM ने जारी किया ये निर्देश

संभाग से होगा चयन

इसमें हर जिलों में सरेंडर नक्सली, नक्सल पीड़ित और सहायक आरक्षकों की भर्ती की जानी है। वर्तमान में पूरे संभाग में लगभग 3 हजार सहायक आरक्षक हैं। इनमें कई सरेंडर नक्सली भी शामिल हैं।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को भर्ती से मिलेगा फायदा

बस्तर में नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए कुछ साल पहले डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का गठन किया गया था। डीआरजी में स्थानीय युवकों के साथ सरेंडर नक्सलियों की भी भर्ती की गई थी। जो बस्तर के जल-जंगल-जमीन को अच्छी तरह से जानते हैं। इस फोर्स ने नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलता दिलाई है। इसी की तरह अब डिस्ट्रिक स्ट्राइक फोर्स के गठन के बाद इसके माध्यम से (Jagdalpur News) सरेंडर नक्सलियों के भर्ती होने से एक बड़ा फायदा फोर्स को मिलेगा।

बस्तर जिले में नव गठित डीएसएफ कैडर में भर्ती प्रक्रिया शुरू है। वर्तमान में शरीरिक नापजोख व शरीरिक दक्षता के बाद चयनित जवानों की सूची अगले कुछ दिनों में जारी की जायेगी। - जितेंद्र सिंह मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या, पत्नी और बच्चों को बारी-बारी से उतारा मौत के घाट