
CG Budget 2025: शहर का बजट इस बार ढाई अरब के पार जाने वाला है। नई शहर सरकार के शपथ लेते ही पहले एमआईसी का गठन होगा। इसके बाद मार्च के शुरुआत सप्ताह में ही सभापति का चयन हो जाएगा। इसके बाद होली निपटते ही सामान्य सभा की तारीख आ जाएगी। बताया जा रहा है कि निगम में बजट की तैयारी तेजी से चल रही है। 15 मार्च के बाद कभी भी नई शहर सरकार की पहली सामान्य सभा हो सकती है।
पहली सभा में ही शहर का बजट महापौर संजय पांडेय पेश करेंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार का बजट बढऩे जा रहा है। बजट में स्कूल-कॉलेज में फ्री वाई-फाई, बाजार में पिंक टॉयलेट और पार्किंग निर्माण पर घोषणा करने की तैयारी चल रही है।
पिछली शहर सरकार ने जिन प्रावधानों पर काम नहीं किया उन्हें भी इस बार के बजट में शामिल किया जा सकता है। शहर की पेयजल की समस्या दूर करने को लेकर भी बड़ी घोषणा निगम के बजट में हो सकती है। बताया जा रहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद निगम का आगामी बजट खास होने वाला है।
भाजपा ने निगम चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसे भी बजट में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अमृत मिशन का काम पूरा करने को लेकर भी बड़ी घोषणा हो सकती है। महापौर संजय पांडेय चुनावों के दौरान भी कहते रहे कि जितना काम हो चुका है उसके साथ भी योजना शुरू करते हैं तो शहर की 60 प्रतिशत आबादी की पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।
शहर में कांग्रेस भवन के करीब एक पार्किंग का काम भूपेश सरकार के वक्त शुरू हुआ था। इसका काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा शहर के मध्य में मेन रोड और गोल बाजार के करीब भी एक पर्किंग के निर्माण की मांग उठ रही है। ऐसे में संभव है कि नई जगह पर पार्किंग निर्माण के लिए शहर सरकार घोषणा करे। पार्किंग की मांग सालों पुरानी है लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हुआ।
CG Budget 2025: बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में एमआईसी गठन और सभापति के चयन के लिए एक कमेटी बनाने का निर्देश भाजपा संगठन को मिला है। यही कमेटी जगदलपुर में भी मेयर इन काउंसिल यानी एमआईसी के सदस्यों का चयन करेगी। साथ ही सभापति का चेहरा भी यही कमेटी तय करेगी। बताया जा रहा है शपथ ग्रहण के बाद कमेटी गठित हो जाएगी।
संजय पांडेय, महापौर, जगदलपुर: बजट की तैयारी जारी है। हमने जो कहा है वह करेंगे। बजट में इसकी झलक दिखेगी। कांग्रेस ने बीते पांच साल में जो काम बर्बाद किए हैं उन पर हम काम करेंगे। पीएम मोदी के मिशन 2024 के तहत हम पांच साल की कार्य योजना बनाकर शहर को बेहतर स्वरूप देंगे।
Updated on:
27 Feb 2025 12:31 pm
Published on:
27 Feb 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
