
जगदलपुर सीट से दो प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
जगदलपुर। Chhattisgarh Election 2023: तीनों विस क्षेत्रों से अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संख्या अब 26 हो चुकी हैं। सोमवार को नामवापसी की अंतिम तिथि पर अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी के प्रत्याशी दिलीप ठाकुर सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी टीवी रवि ने नाम रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष चुनाव नहीं लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए अपना नाम वापस लिया जबकि चित्रकोट विस और बस्तर विस के किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
ज्ञात हो कि विस निर्वाचन 2023 तहत बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 31 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। नामांकन की स्कूटनी में 3 प्रत्याशी की छंटनी और नाम वापसी में 2 प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अब 28 प्रत्याशी विधान सभा चुनाव के लिए तैयार हैं। अब विस क्षेत्र बस्तर से 8 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर में 11 तथा विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट में 7 अभ्यर्थी अब 7 नवंबर को होने वाले निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर को तथा मतगणना, रविवार 3 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर को पूर्ण कर लिया जाएगा।
जगदलपुर विस के प्रत्याशी : किरण सिंह देव (भारतीय जनता पार्टी), जतीन किशोर जायसवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस), नरेन्द्र भवानी (आम आदमी पार्टी), नवनीत चांद (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), संपत कश्यप (बहुजन समाज पार्टी), विरेन्द्र बैध (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), सरिता सिंह ( आजाद जनता पार्टी), डॉ सुरेन्द्र चालकी (सर्व आदि दल), अब्दुल कय्यूम (निर्दलीय), विपिन कुमार तिवारी(निर्दलीय), सुभाष कुमार बघेल (निर्दलीय) शामिल हैं।
बस्तर विस के प्रत्याशी: जगमोहन बघेल (आम आदमी पार्टी), बघेल लखेश्वर(इंडियन नेशनल कांग्रेस), मनीराम कश्यप (भारतीय जनता पार्टी), रामधर बघेल (बहुजन समाज पार्टी), सोनसाय कश्यप (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), फूलकुंवर बघेल (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी), लखेश्वर कश्यप (हमर राज पार्टी), शिव राम नाग (सर्व आदि दल) शामिल हैं।
चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशी : दीपक कुमार बैज (इंडियन नेशनल कांग्रेस), बोमडा मंडावी (आम आदमी पार्टी), भरत कश्यप (जनता कांग्रेस जे), विनायक गोयल (भारतीय जनता पार्टी), सन्नू पोयाम (बहुजन समाज पार्टी), राम लाल पोडियामी (सर्व आदि दल) और रामू राम मौर्य (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) शामिल हैं।
Published on:
24 Oct 2023 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

