28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: एक साल से 4 करोड़ के 16 कामों पर लगा ब्रेक, सबसे ज्यादा काम कांकेर में प्रभावित…

CG News: विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 विकास कार्य ऐसे हैं जो नए होने हैं। वहीं इसके अलावा अलग-अलग तरह के करीब 47 ऐसे काम हैं जिन पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: बस्तर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार सीजीएमएससी के जरिए खरीदी व कई निर्माण कार्यों करवाती है, लेकिन इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े डिपार्टमेंट के हाथ ही खाली है। यही वजह है कि पिछले करीब एक साल से यह विभाग बस्तर जिला ही नहीं बल्कि संभाग में कोई विकास का कार्य नहीं कर सका है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक साल में विभाग में करीब 4 करोड़ के काम पूरा होना तो छोड़िए फंड के आभाव में शुरू तक नहीं हो पाया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सालभर में करीब 11 ऐसे काम हैं जिन्हें विभाग को करना है लेकिन फंड की कमी के चलते वे इसे शुरू ही नहीं कर सके हैं।

CG News: 8 महीने से नहीं आया है फंड, कुल 47 काम पर ब्रेक

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 विकास कार्य ऐसे हैं जो नए होने हैं। वहीं इसके अलावा अलग-अलग तरह के करीब 47 ऐसे काम हैं जिन पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। इसमें मरम्मत से लेकर हमर लैब समेत अन्य काम हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के चलते यह प्रदेश स्तर पर दिक्कत है। इसका समाधान पर भी हो चुका है उच्च अधिकारियों के अनुसार जल्द ही फंड रिलीज कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

सबसे ज्यादा यूएसडब्ल्यूसी के काम अटके

सीजीएमएससी वैसे तो सरकार द्वारा दवा व सर्जरी इक्विपमेंट सप्लाई करती है। अच्छी बात यह है कि इसमें काम तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है। दिक्कत सिर्फ निर्माण व अन्य कार्यों के लिए जो टेंडर द्वारा होते हैं उसमें आ रही है।

इसमें सबसे अधिक काम अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (यूएचडब्ल्यूसी) के अटके हैं। इसके लिए भी सरकार स्तर पर लंबे समय से समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जो अब निराकरण के मुहाने पर है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही फंड रिलीज हो जाएगा और काम सामान्य रूप से चलेगा।

CG News: इन जिलों में कितने नए काम अटके

बस्तर - 3
दंतेवाड़ा - 3
कांकेर - 4
कोंडागांव - 2
सुकमा - 3