
न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश (Photo source- Patrika)
CG News: जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी के समक्ष अपने आप को पीड़िता बताते हुए एक अज्ञात महिला पेशी में उपिस्थत हुई थी। उसका हुलिया पीड़िता से जुदा होने पर शक हुआ। पूछताछ में उसकी गलतियां सामने आई। तब जाकर पता चला कि यह वास्तविक पीड़िता नहीं है।
इस बात पर शासन की ओर से कोतवाली में 27 जुलाई को एक एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 25 को अपर सत्र न्यायाधीश वंदना वर्मा ने एक ज्ञापन जारी किया। इसमें बताया गया था कि 13 मार्च 2023 को एक महिला ने न्यायालय में उपिस्थत होकर स्वयं को पीड़िता बताते झूठा साक्ष्य दिया था। न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर ने पाया कि वह कोई नोटिस लेकर नहीं आई थी।
CG News: फोटो से मिलान करने पर भी वह कोई अन्य पाई गई। इसके बाद पुलिस से उसकी पहचान कराई गई। जबकि उक्त महिला ने न्यायालय में स्वयं को पीड़िता बताते हुए अपना बयान दर्ज कराया था। इस बात पर सत्र न्यायाधीश ने कोतवाली को एफआईआर दर्ज कर विधि अनुसार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। पूर्व में भी न्यायालय में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।
Published on:
01 Aug 2025 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
