
राज्य सरकार ने एलायंस को फिर से सब्सिडी की पेशकश की (Photo- Patrika)
CG News: शहर से सबसे पहले अपनी सेवा शुरू करने वाली एलायंस एयर की एक बार फिर हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रुट पर वापसी होने वाली है। सब कुछ सही रहा तो 1 जुलाई से सेवा शुरू हो सकती है। अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन कागजी कार्रवाई जिस स्तर पर चल रही है उसे लेकर सूत्रों का कहना है एक महीने के भीतर बस्तर की सबसे बड़ी मांग पूरी हो सकती है।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार मामला फाइनेंशियल अप्रूवल के स्तर पर पर पहुंच चुका है। फाइनेंशियल अप्रूवल का मतलब है कि एलायंस और सरकार के बीच यह तय होना बाकी है कि सरकार एलायंस को कितने प्रतिशत सब्सिडी का लाभ देगी। पूर्व में भी एलायंस एयर का संचालन उड़ान योजना के तहत हो रहा था लेकिन योजना की मियाद खत्म होते ही एलायंस को बिना सब्सिडी के घाटा होने लगा और एलायंस ने इस रुट पर अपनी सेवा बंद कर दी।
एलायंस के छह महीने के बाद बिना सब्सिडी के शुरू होने वाली इंडिगो ने भी घाटे का हवाला देते हुए अपनी रायपुर की सेवा बंद कर दी। इंडिगो की हैदराबाद सेवा अभी भी जारी है। इंडिगो को हैदराबाद से कनेक्टिंग पैसेंजर मिल जाते हैं इसलिए वह हैदराबाद रुट पर बरकरार है। वहीं एलायंस की जगदलपुर-बिलासपुर-जबलपुर-दिल्ली सेवा अलग-अलग दिनों पर चल रही है। यह सेवा बिना सब्सिडी के जारी है। सरकार सिर्फ हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर रुट पर सब्सिडी देते हुए सेवा शुरू करवाने की तैयारी कर रही है।
सरकार सब्सिडी देकर एलायंस को वापस रायपुर रुट पर लाने की तैयारी कर रही है। इंडिगो की सेवा जब बंद हुई तो बस्तर के लोगों ने इस बात का विरोध किया था। इसके बाद राज्य के मुयमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि थोड़े समय में हम बीच का रास्ता निकालकर सेवा दोबारा शुरू करने का प्रयास करेंगे। अब यह खबर आई है कि राज्य सरकार एलायंस को लाने की तैयारी कर चुकी है।
सरकार एलायंस को तो सब्सिडी देगी लेकिन यात्रियों को यह मिलेगी या नहीं अभी यह तय नहीं हुआ है। पहले उड़ान योजना के दौरान यात्रियों को भी इसका लाभ मिल रहा था। उन्हें रियायती दर पर उड़ान का अवसर मिलता था। इस बार ऐसा होगा या नहीं इसके लिए योजना शुरू होने तक इंतजार करना होगा।
CG News: एयरपोर्ट का वृहद स्तर पर विस्तार होना है। जब से एयरपोर्ट बना है तब से रनवे पर काम नहीं हुआ था। वहीं कई अन्य काम भी होने हैं। यह काम गर्मी में शुरू हो जाना था लेकिन इस बार गर्मी में बारिश की स्थिति बनती रही। इस वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। अब एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि बारिश के बाद विस्तार से जुड़े काम शुरू हो जाएंगे । यह काम होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
जगदलपुर एयरपोर्ट में अब लैडिंग और टेकऑफ के लिए 5000 मीटर विजिबिलिटी की बाधा खत्म हो चुकी है। अब 3000 मीटर में भी लाइट लैंड कर सकती है। यानी सामान्य बारिश के दौरान लैडिंग-टेकऑफ में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
पहले विमानन कंपनियों की यही सबसे बड़ी समस्या थी। बारिश में लाइट कैंसिल हो जाती थी लेकिन अब जगदलपुर एयरपोर्ट इस मामले में अपग्रेड हो चुका है। लाइट कैंसिल होने पर परेशान होने वाले यात्रियों को विमानन कंपनियों को बड़ी राहत मिली है।
Updated on:
27 May 2025 01:18 pm
Published on:
27 May 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
