7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मां दंतेश्वरी की धरती से पूरी तरह खत्म होगा नक्सलवाद, शहीदों के परिवार से शाह का वादा

CG News: बस्तर प्रवास के दूसरे दिन शहीदों के परिजनों और नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिले। मां दंतेश्वरी की धरती से नक्सलवाद को खत्म करने सरकार दृढ़ संकल्पित।

3 min read
Google source verification
CG News

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन शहर के आगामुड़ा स्थित अमर वाटिका पहुंचे और यहां पर शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। यहां उन्होंने परिजनों से कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मां दंतेश्वरी की धरती से नक्सलवाद को पूरी तरह से हम खत्म कर देंगे।

शाह ने कहा कि आप सभी ने जैसे अपने परिजनों को खोया है वैसा इस देश में और छत्तीसगढ़ में देश किसी को न खोना पड़े, मैं वर्दी पहन कर शहीद हुए और नक्सली हमलों में जान गवानें वाले सभी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

CG News: पुलिस के जवान मजबूती के साथ नक्सल मोर्चे पर कर रहे काम

केंद्रीय गृह मंत्री ने परिजनों से चर्चा करते हुए कहा कि कोई लबी और वेदनापूर्ण लड़ाई में आपने अपनों को खोया है, अपनी इस दर्द को कुछ कम नहीं कर सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी पुण्य स्मृतियों को सहेजने का काम कर रहीं है। (Chhattisgarh News)

इन स्मृतियों से शहीदों और आप सभी परिजनों के त्याग को चिरस्थाई बनाने का काम किया जाएगा। साथ ही भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगा कि शहीदों ने अपनों की चिंता किए बिना देश के लिए अपना बलिदान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस के जवान मजबूती के साथ नक्सल मोर्चे पर काम कर रहे हैं।

डेयरी कोऑपरेटिव बनाने की शुरूआत की

पिछले एक साल की सटीक रणनीति से नक्सलवाद का दायरा सिमटा है और ढेर सारे विकास के कार्यों को गति देने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। नक्सल उन्मूलन अभियान को केंद्र सरकार का पूरा समर्थन और सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि तीनों मोर्चो पर नक्सल उन्मूलन के लिये सरकार तीनों मोर्चो पर काम कर रही है। माओवादी उग्रवाद का रास्ता छोड़कर आत्म सर्मपण करने वालों का स्वागत किया जाएगा।

नक्सल अभियान के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है और जो दूसरे की जान लेने पर आमादा है उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में 15 हजार मकान बनाने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में हर परिवार को एक गाय या भैंस देकर डेयरी कोऑपरेटिव बनाने की शुरूआत भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

सुरक्षाबलों की शहादत के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा

शाह ने अपने दौरे के पहले दिन रविवार की शाम सर्किट हाऊस छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और असम के उन लोगों से मुलाकात की जो हथियार छोडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। (Chhattisgarh News) मुलाकात के बाद अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि 2019 में कश्मीर, उत्तरपूर्व और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में देश के युवा हथियार लेकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे थे, हिंसा कर रहे थे और पूरे क्षेत्र को विकास से दूर रखते थे।

नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी कई युवाओं ने किया सरेंडर

उन्होंने कहा कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ये तय किया गया था कि जो लोग हथियार छोडक़र समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ये मौका दिया जाए। शाह ने कहा कि 2019 से 2024 तक सिर्फ नॉर्थईस्ट में ही 9000 से अधिक लोगों ने हथियार छोड़कर सरेंडर किया है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में भी कई युवाओं ने सरेंडर किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने अमर वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुयमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

शहीदों की स्मृति में लगाया रुद्राक्ष का पौधा

CG News: इस मौके पर शाह ने अमर वाटिका परिसर में शहीदों के नाम के शिला पट्ट का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शाह ने एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया। उन्होंने परिसर में पीपल का पौधा रोपा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी परिसर में शहीदों की स्मृति में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अमर वाटिका में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत विजिटर बुक में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सुरक्षाबल के जवानों की शहादत को नमन किया।