
मुठभेड़ में 14 लाख रुपए की इनामी दो महिला नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त...(photo-patrika)
Sukma Naxal Encounter: सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत चिंतावागू नदी किनारे जंगल में नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है और मौके से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सोमवार को चिंतलनार थाना एवं कैम्प मुकरम से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे।
बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान सुरक्षाबल की नक्सलियों की Sukma Naxal Encounter जगरगुण्डा एरिया कमेटी व पीएलजीएल बटालियन सदस्यों के साथ चिंतावागू नदी किनारे रात्रि से सुबह तक तीन बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बता दें कि नारायणपुर छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर मुठभेड़ में 41 लाख के नक्सली मार गिराए गए हैं। अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड में मारे गए 3 नक्सलियों में से दो नक्सली की शिनाख्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में DKZSC रूपेश, DVCM जगदीश शामिल है।
दोनों कई बड़ी वारदात में शामिल रहे हैं। Sukma Naxal Encounter वहीं पुलिस के मुताबिक सर्च अभियान में अब तक 1 नग एके 47, 1 नग इंसास, 1 नग SLR तथा 1 नग 12 बोर बंदूक बरामद किया गया है।
Sukma Naxal Encounter: उन्होंने बताया कि चिंतावागूू नदी में पानी की अधिकता होने एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायरिंग होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने में सफल हो गए। मुठभेड़ के पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामाग्रियों को बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों की गश्त पार्टी सुरक्षित कैम्प में वापसी आ गई है।
Updated on:
25 Sept 2024 07:29 am
Published on:
25 Sept 2024 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
