29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ओडिशा सरकार द्वारा डेम से नहीं छोड़ा जा रहा पानी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा CM को सौंपेंगे ज्ञापन

CG News: वर्तमान में बस्तर के हजारों किसान इंद्रावती नदी के दोनों किनारों पर हजारों हेक्टेयर भूमि में मक्का और अन्य फसलें उगा रहे हैं। लेकिन ओडिशा सरकार द्वारा अनुबंध के तहत डेम से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: ओडिशा सरकार द्वारा डेम से नहीं छोड़ा जा रहा पानी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा CM को सौंपेंगे ज्ञापन

CG News: बस्तर की जीवनरेखा इंद्रावती नदी का जल स्तर तेजी से घट रहा है। समाप्त होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे और इस संकट के स्थायी समाधान की मांग करेंगे।

CG News: जल संकट की गंभीर समस्या

किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की मांग है कि इंद्रावती नदी में बैराज का निर्माण किया जाए। शबरी नदी को जोरानाला के माध्यम से इंटरलिंक किया जाए और प्राकृतिक जलस्रोतों के उन्नयन एवं संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सेठिया, जिला प्रभारी छबिलेश्वर जोशी, महामंत्री महेंद्र सेठिया, योगेश ठाकुर और रमेश सेठिया ने जानकारी दी कि जल संकट की इस गंभीर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG News: किसानों के हिस्से में पानी नसीब नहीं, इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति कल करेगी जल संसाधन विभाग का घेराव

आंदोलन करने को मजबूर हो रहे किसान

CG News: वर्तमान में बस्तर के हजारों किसान इंद्रावती नदी के दोनों किनारों पर हजारों हेक्टेयर भूमि में मक्का और अन्य फसलें उगा रहे हैं। लेकिन ओडिशा सरकार द्वारा अनुबंध के तहत डेम से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। जो थोड़ा बहुत पानी उपलब्ध है, वह जोरानाला में बहकर व्यर्थ चला जाता है। परिणामस्वरूप किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं और वे आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।