8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जीवन रक्षक रक्तदान अभियान.. महारानी अस्पताल व मेकाज में रक्तदाताओं का सम्मान

CG News: विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को महारानी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व रक्तदाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया।

2 min read
Google source verification
CG News, Patrika campaing

पत्रिका का जीवन रक्षक रक्तदान अभियान ( Photo - Patrika )

CG news: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बस्तर ने विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को महारानी अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व रक्तदाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। इसके साथ ही डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज समेत सभी ब्लॉक मुख्यालयों के स्वास्थ्य केंद्रों में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महारानी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।

पैरामिलेट्री फोर्स के जवानों व विभिन्न संगठन के लोग भी पहुंचे। शिविर के दौरान महारानी अस्पताल और मेकॉज में कुल 112 यूनिट रक्तदान हुआ। महारानी अस्पताल में 80 और मेकाज में 32 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव, बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, कलेक्टर हरीश एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिपं सीईओ प्रतीक जैन, निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: CG News: पत्रिका जीवन रक्षक रक्तदान अभियान.. हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर दिया अपना योगदान

उन्होंने रक्तदान करने के साथ ही रक्तदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित किया। शविर में ऐसे युवाओं की संख्या काफी ज्यादा थी, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। इनमें सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक की बेटी मोमिता बसाक ने रेडक्रॉस सोसाइटी के रक्तदान शिविर से अपने रक्तदान की शुरूआत की। इसके अलावा पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिला।

इस दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, वाइस चेयरमैन नरेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष ऋषि भटनागर, राज्य प्रतिनिधि एलेक्जेंडर चेरियन, सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक, महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, आपदा प्रबंधन उपसमिति के अध्यक्ष सुभाष रतनपाल, पर्यावरण उपसमिति के अध्यक्ष विधुशेखर झा, सामाजिक जन विकास समिति के अध्यक्ष सुशील पांडेय एवं उनके सहयोगी मौजूद रहे।