3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर FIR, गिरफ्तार करने ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

CG News: ब्राह्मण समाज ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले ताकि भविष्य में कोई भी किसी समाज को इस तरह से अपमानित न करें।

2 min read
Google source verification
CG News: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर FIR, गिरफ्तार करने ब्राह्मण समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन

CG News: फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की है। इससे बस्तर का समूचा ब्राह्मण समाज आक्रोशित है। अनुराग कश्यप के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग को शिकायत पत्र सौंपा।

CG News: लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग

ब्राम्हण समाज के नगर अध्यक्ष किरण शुक्ला ने कहा कि असभ्य और ब्राम्हण विरोधी फिल्म निर्माता को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। अगर ऐसा नही किया गया तो समाज सड़क पर उतर उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। ब्राह्मण समाज ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की माँग करता है। तथा कोतवाली प्रभारी से गुजारिश करता है कि ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी हो और उसे कठोर से कठोर सजा मिले ताकि भविष्य में कोई भी किसी समाज को इस तरह से अपमानित न करें।

यह भी पढ़ें: CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म के प्रीमियर के बाद बहसबाजी, भोजपुरी से तुलना करने पर भड़के डायरेक्टर सतीश

सनातनी धर्म का अपमान

दरअसल, राजधानी के कोतवाली थाना में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है। राष्ट्रीय बाह्मण महासंघ के पदाधिकारियों का कहना कि सोशल मीडिया पर कश्यप ने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है।

इस पर समाज के लोगों में रोष है। टीआरपी के चक्कर में सनातनी धर्म का अपमान करना बताया है। इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मंगलवार को बाह्मण समाज और हिंदू समाज के सदस्यों ने थाने में अपराध दर्ज करवाया।

ब्राह्मण समाज को दी जातिसूचक गाली

CG News: शिकायत में कहा गया है कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो समाज की भावना को आहत करने वाली और सामाजिक समरसता को खतरे में डालने वाली है।