scriptCG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जा रहा है शिविर | CG News: Camps are organized in cities to install HSRP number plates | Patrika News
जगदलपुर

CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जा रहा है शिविर

CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने सरकार द्वारा लगातार लोगों को रियायत दी जा रही है। चालकों के सहूलियत के लिए जगह जगह इसके लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैँ।

जगदलपुरMay 21, 2025 / 12:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जा रहा है शिविर
CG News: आने वाले दिनों में बस्तर के उन वाहन चालकों की परेशानी बढ़ सकती है जिसने अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी वाले नंबर प्लेट नहीं लगाया है। सरकार द्वारा 2019 से पहले के सभी वाहनों के नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से बदलने लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।

CG News: बस्तर में भी वाहन चालकों के खिलाफ कड़ाई

शहर में जगह जगह लोगों को सुविधा देने शिविर भी लगा रही है किन्तु वाहन चालक हैं कि नंबर लगाने में रूचि ही नहीं दिखा रहे हैं। बस्तर जिले की बात की जाय तो यहां पर लगभग 1.50 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी वाले नबर प्लेट लगने हैं किन्तु परिवहन विभाग की माने तो नंबर प्लेट के लिए मात्र 3500 लोग ही दिए हैं। ऐसे में परिवहन विभाग अन्य जिलों की तर्ज पर बस्तर में भी वाहन चालकों के खिलाफ कड़ाई कर चालान करने की तैयारी कर रही है।

नहीं लगा रहे नंबर

6 दिसंबर 2018 को अधिसूचना जारी किया गया था। वाहन चालकों को 2022 से निर्देश दिया जा रहा है और इस वर्ष नबंर बदलने का अंतिम समय 30 अप्रैल तक दिया गया था। जानकारी के मुताबिक पिछले छह महीनों से वर्ष 2019 के पहले वाले सभी छोटे बड़े वाहनों में प्लेट लगाये जाने की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।

लगाए जा रहे हैं शिविर

हाई सिक्योरिटी नबर प्लेट लगवाने सरकार द्वारा लगातार लोगों को रियायत दी जा रही है। चालकों के सहूलियत के लिए जगह जगह इसके लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसके लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग इस नबर को लगवाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे है। बस्तर जिले में लगभग 1.50 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने हैं किन्तु अभी तक केवल 3500 लोग ही नंबर प्लेट के लिए आवेदन किए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, उल्लंघन किए जाने पर लगेगा जुर्माना

क्या है हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट?

CG News: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को वाहनों की सुरक्षा और पहचान से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सुरक्षा सुविधाओं से लेंस है, जैसे कि पहचान संख्या और क्रोमियम होलोग्राम, और टीएलपी स्टीकर। यह सभी प्रकार के वाहनों के लिए अनिवार्य है, ताकि वाहन पंजीकरण को सुव्यवस्थित कर धोखाधड़ी जैसे गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
नंबर प्लेट में आसानी से परिवर्तन या छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता। हाई सिक्योरिटी वाले नंबरों के लिये वाहन धारकों को पोर्टल जारी किया है। आवेदक Cg transport.gov. in पर जाकर लॉगिन कर निर्धारित शुल्क राशि ऑनलाइन जमा कर नया नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

अतिरिक्त चार्ज देय करना निर्धारित

CG News: सरकार द्वारा दो पहिया वाहनों के लिए 365 रुपए, तीन पहिया के लिए 427 रुपए, कार अथवा हल्के वाहनों के लिए 656 रुपए तथा अन्य के लिए 706 रुपए निर्धारित की गई है। नंबर प्लेट की घर पहुंच सेवा हेतु अतिरिक्त चार्ज देय करना निर्धारित की गई है। राज्य परिवहन विभाग द्वारा नंबर प्लेट के लिए जिला बस्तर के लिए Rosmetra Safety system Ltd को अधिकृत किया गया है।
डीसी बंजारे, जिला परिवहन अधिकारी बस्तर: बस्तर में वाहन चालकों के सुविधा के लिए लगातार विभिन्न जगहों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। नंबर प्लेट नहीं बदलने वाले वाहन चालकों पर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, शहर के विभिन्न स्थानों में लगाया जा रहा है शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो