scriptCG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, उल्लंघन किए जाने पर लगेगा जुर्माना | CG News: Penalty for not installing high-security number plates in vehicles | Patrika News
कांकेर

CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, उल्लंघन किए जाने पर लगेगा जुर्माना

CG News: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट है जिसे वाहनों की सुरक्षा और वाहन पहचान से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कांकेरMay 18, 2025 / 12:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, उल्लंघन किए जाने पर लगेगा जुर्माना
CG News: केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम 50 के तहत प्रदेश में सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन नबर प्लेट लगे वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उल्लंघन करने पर वाहन मालिक या चालक पर जुर्माना लगाया जाएगा।

CG News: हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 39/192 के तहत हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगे होने पर एक से पांच हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का मुख्य उद्देश्य वाहन से जुड़ी धोखाधड़ी को काफी हद तक रोकने में मदद मिल सकती है। पुलिस के अधिकारियों को वाहन की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है।
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एक विशेष नंबर प्लेट है जिसे वाहनों की सुरक्षा और वाहन पहचान से जुड़े अपराधों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें पहचान संख्या और क्रोमियम होलोग्राम और टीएलपी स्टीकर है। भारत सरकार द्वारा सभी प्रकार के वाहनों के लिए अनिवार्य है, ताकि वाहन पंजीकरण को सुव्यवस्थित किया जा सके और धोखाधड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें

CG News: अब घर बैठे लगवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, परिवहन विभाग ने 28 जिलों के लिए निर्धारित किया शुल्क

मानदंडों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

CG News: इसके अलावा नंबर प्लेट एल्यूमीनियम से बनी होती हैं और इसमें आसानी से परिवर्तन या छेड़छाड़ नहीं होती है। इसमें लेजर उत्कीर्णन जैसी सुविधाएँ शामिल है और स्नैप लॉक को प्लेट से हटाया नहीं जा सकता है, जिससे डुप्लिकेट बनाना या उनका दुरुपयोग करना काफी मुश्किल हो जाता है।
सामान्य तौर पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट प्रणाली पूरे देश में नंबर प्लेटों को मानकीकृत करती है। वाहनों की सुरक्षा में सुधार करती है और प्रभावी कानून प्रवर्तन और यातायात प्रबंधन को सक्षम बनाती है। इसकी अनिवार्यता भारत में सुरक्षित और अधिक व्यवस्थित वाहन मानदंडों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Hindi News / Kanker / CG News: वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य, उल्लंघन किए जाने पर लगेगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो