
CG News: सरकार पेंशनरों के धैर्य की परीक्षा न ले और लंबित 4 प्रतिशत महंगाई राहत की घोषणा केंद्र द्वारा देय तिथि से करते हुए मोदी की गारंटी को शीघ्र पूरी करें। उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ बस्तर संभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मंत्री राम नारायण ताटी ने पेंशनर्स महासंघ की मासिक बैठक के दौरान कही।
यह मासिक बैठक बोधघाट चौक में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित अभियंता भवन में आयोजित की गई। (CG News) बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर सम्मिलित हुए और सभी ने एक सुर में लंबित 4% महंगाई राहत पेंशनरों के हित में शीघ्र जारी करने की मांग की।
CG News: महामंत्री रमापति दुबे ने कहा कि कर्मचारियों एवम पेंशनरों की नाराजगी को दूर करने के लिए लंबित 4% महंगाई राहत शीघ्र दिया जाना चाहिए। संगठन के पदाधिकारी स्व दिनेश सिंघल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभी पेंशनर साथियों के द्वारा दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
महंगाई भत्ता और केन्द्र के समान वेतनमान को लेकर कर्मचारी रैली निकालेंगे। वहीं जनता को सलाह दी जा रही है कि अपने आवश्यक कार्य आज ही निपटा लें। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दअरसल, महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को जल्द ही नया तोहफा मिलने वाल है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Updated on:
03 Oct 2024 03:13 pm
Published on:
03 Oct 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
