
आकांक्षा हाट का आयोजन (Photo source- Patrika)
CG News: स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सिरहासार भवन, जगदलपुर में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया है। बुधवार को इस हाट का विधिवत शुभारंभ महापौर संजय पांडेय व कलेक्टर हरिस एस ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
आकांक्षा हाट में जिले के विभिन्न महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, सजावटी सामग्री, खाद्य सामग्री एवं राखियों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। यह आयोजन ’वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी बल प्रदान करता है, जिसमें स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का भी संदेश निहित है।
महापौर संजय पांडेय ने कहा कि यह हाट स्थानीय उत्पादों के विपणन और पहचान का उत्तम अवसर है। जिलेवासी इसमें भाग लें और महिला समूहों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने ‘आकांक्षा हाट-बस्तर की शान’ के रूप में हस्ताक्षर कर इस आयोजन को समर्थन दिया। कलेक्टर हरिस एस व महापौर ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर महिला समूहों की मेहनत और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने दीदियों से संवाद कर उनके कार्यों के प्रति उत्साहवर्धक शब्द कहे और भविष्य में और भी अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।
CG News: यह आयोजन नीति आयोग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है। आकांक्षा हाट 5 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन खुला रहेगा, जहां नागरिक स्थानीय उत्पादों की खरीदी कर महिला सशक्तिकरण को बल दे सकते हैं।
Published on:
31 Jul 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
